Dhanbad news : धनबाद के मेमको मोड़ स्थित जिले के सबसे बड़े मॉल प्रभातम में अचानक शनिवार की रात करीब 8:00 बजे आग लग गई। इस घटना से पूरे परिसर में अफरा अफरातफरी मच गई। पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियों के प्रयास से एक बड़ी घटना टल गई। बताया जा रहा है कि प्रभातम मॉल के ब्लैकबेरी स्टोर में आग लगी थी। घटना के बाद मॉल में लगाए गए अलार्म बजने लगे। घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी तुरंत दे दी गई। इधर प्रभातम मॉल के थिएटर में सिनेमा देख रहे लोगों को भी आनन फानन में बाहर निकाला गया। इस बीच दमकल की गाड़ियां और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। कुछ ही देर में अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। आज कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चला है।
धनबाद के सबसे बड़े मॉल प्रभातम में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Share this:
Share this:

