Dhanbad News : तोपचाँची जीटी रोड पर नेवेदत मोदक उर्फ रथू जी के दुकान पर आग लग गई । घटना सुबह 3:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है । रथू जी की दुकान एक ठेले पर स्थित थी,आग लगने से पूरी दुकान जलकर राख हो गई । इस दौरान ठेला, दस कुर्सियां,तीन बेंच,कई पानी के जार, इनवर्टर तथा दुकान की कई जरूरत के सामान जल गई वहीं इस अवसर पर युवा नेता सदानंद महतो ने कहा कि दुकान में आग कैसे लगी अब तक पता नहीं चल पाया है, प्रशासन जल्द जांच कर कानूनी कार्रवाई दोषियों पर करें। इस अवसर पर जमुना प्रसाद महतो,राजेंद्र बर्मन, रमेश जायसवाल,पंचायत समिति सदस्य बावला पाल आदि ग्रामीण मौजूद थे।
दुकान में लगी आग, जलकर हुई खाक
Share this:
Share this: