Dhanbad News : शुक्रवार की देर रात कतरास के धर्माबाँध ओपी क्षेत्र का बाबूडीह गांव में हुई गोलीबारी। जहां चार वाहनों पर सवार होकर आए अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दिया। साथ ही साथ सुभाष सिंह के स्विफ्ट डिजायर कार संख्या जेएच 10 सीए – 6972 जो घर के पास खड़ी थी उसमें आग लगा दिया। अपराधियों ने धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बाबूडीह में सुभाष सिंह के आवास को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दहशत फैला दिया । इसके बाद फायरिंग की आवाज सुनते ही ग्रामीण घरों से बाहर निकलने लगे और एकजुट हुए । इसके बाद सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए। मौके से ओपी प्रभारी ने तीन खोखा बरामद किया है। घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
धर्माबाँध ओपी क्षेत्र के बाबूडीह में गोलीबारी, चार पहिया वाहन में आग लगा कर फरार हुए हमलावर
Share this:
Share this: