Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 6:55 PM

सावधान ! गुवाहाटी में मिला पहला एचएमपीवी पीड़ित मरीज

सावधान ! गुवाहाटी में मिला पहला एचएमपीवी पीड़ित मरीज

Share this:

Guwahati News: ह्यूमन मेटाप्न्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का गुवाहाटी में पहल मरीज मिला है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्तीकराया गया है। उसके पति में भी समान लक्षण दिखने के बाद उसका सैंपल भी लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया है।
बताया गया कि गुवाहाटी के अपोलो अस्पताल में उपचाराधीन एक 75 वर्षीय महिला के एचएमपीवी पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। मरीज के पति को भी बुखार और खांसी की शिकायत है। महिला के 81 वर्षीय पति का भी एचएमपीवी का परीक्षण के लिए सैंपल भेजा गया है और परीक्षण रिपोर्ट का इंतजार है।
उल्लेखनीय है कि असम में पहला एचएमपीवी मरीज डिब्रूगढ़ जिले में पहचाना गया था। अब गुवाहाटी में भी एक मरीज में एचएमपीवीकी पुष्टि हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि मेटाप्न्यूमोवायरस को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। केवल सतर्क रहने की जरूरत है। सभी मास्क का प्रयोग और हाथों को सैनिटाइज करते रहें।

Share this:

Latest Updates