Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लखनऊ के होटल में एक ही परिवार के पांच की हत्या, बेटे के साथ बाप ने पत्नी और 4 बेटियों को मार डाला

लखनऊ के होटल में एक ही परिवार के पांच की हत्या, बेटे के साथ बाप ने पत्नी और 4 बेटियों को मार डाला

Share this:

हत्यारे बेटे ने वारदात की सूचना खुद पुलिस को दी

आगरा का रहने वाला था परिवार, घर पर लगा ताला

Lucknow news, Agra news, UP news : लखनऊ के एक होटल में बाप-बेटे ने अपने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी। पत्नी और 4 बेटियों की हत्या के बाद पिता होटल से भाग गया, जबकि बेटा थाने गया। वहां पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में पांच लोगों की लाश पड़ी थी। पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल ब्लेड और दुपट्टा बरामद कर लिया है।

बेटे ने मर्डर करने के दौरान वीडियो भी बनाया

डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि बेटे अरशद के साथ पिता मो. बदर ने पत्नी आसमां, चार बेटियों- आलिया (9), अक्क्षा (16), अल्शिफा (19) और राहीमीन (18) की हत्या कर दी। परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ आया था। नाका इलाके के शरनजीत होटल में कमरा लिया। बेटे ने मर्डर करने के दौरान का वीडियो भी बनाया। इसमें पिता बच्ची का गला दबाते नजर आ रहा है। कमरे में लाशें पड़ी हुई हैं। परिवार आगरा के इस्लाम नगर टेढ़ी बगिया का रहने वाला था। शरनजीत होटल में कमरा नंबर-109 में ठहरा था। जांच के बाद पुलिस ने कमरा सील कर दिया।

उसे कुछ हो गया, तो मां और बहन का क्या होगा

अरशद ने पूछताछ में बताया कि उसे डर था कि उसे कुछ हो गया, तो मां और बहन का क्या होगा। इसलिए उनको मारने का फैसला किया। अरशद परिवार को पहले अजमेर लेकर गया। फिर लखनऊ लाकर सभी को होटल में रुकवाया। रात में शराब पिलाई। पिता के साथ मिलकर कुछ के मुंह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी।

पुलिस को अरशद के मोबाइल से एक वीडियो मिला

पुलिस को अरशद के मोबाइल से एक वीडियो मिला है। इसमें पिता बदर, चार बेटियां और पत्नी हैं। इसमें आरोपी बदर कह रहा है कि पड़ोसी परिवार को बहुत ज्यादा परेशान करते हैं। कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। 16 तारीख को भी मैंने पुलिस कंप्लेन की, लेकिन पुलिस ने दबाव डालकर समझौता करा दिया। पड़ोसियों को पता है कि हम इस्लाम धर्म छोड़ना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने दुश्मनी कर ली। हम लोग भटक रहे हैं, बहुत परेशान हैं।

आए दिन मोहल्ले में झगड़ा करता रहता था

पड़ोस में रहने वाले बाबू मासूम खां ने बताया कि जब मुझे घटना के बारे में पता चला, तो मैं अरशद के घर पर आया तो देखा ताला लगा हुआ था। पता चला कि अरशद 8-10 दिन पहले अजमेर की बात कहकर घर से निकल गया था। वह फेरी लगाने का काम करता था। आए दिन मोहल्ले में झगड़ा करता रहता था। पड़ोसी मो. इस्लाम ने बताया कि वह अपने परिवार से मोहब्बत नहीं करता था। परिवार ने बताया था कि वह अजमेर शरीफ जा रहा है। वह लखनऊ कैसे पहुंच गया। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पड़ोसी आफताब ने बताया-अरशद का 18 दिसंबर को मीटर लगाने को लेकर उससे हल्का सा विवाद हो गया था। उसने ऊपर से पत्थर फेंक थे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई थी। इसके बाद अरशद भाग गया था। पड़ोसियों ने यह भी बताया कि अरशद की शादी हो चुकी है। शादी के 6 महीने बाद ही उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था। परिवार मोहल्ले के लोगों से संपर्क नहीं रखता था। बाप-बेटा दोनों अक्सर झगड़ा करते रहते थे।

Share this: