Charhi News : चरही थाना क्षेत्र के सरवाहा मे बुधवार लगभग 12से 01 बजे बहुत बड़ा हादसा हो गया। इसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों में विनय करमाली (25 वर्ष) तथा पंकज करमाली (27 वर्ष) ; दोनों के पिता गोपाल करमाली हैं। इसी तरह राहुल करमाली (25 वर्ष) पिता स्व. रवि करमाली, सूरज भुइयां (24 वर्ष) पिता महावीर भुइयां, की मृत्यु हो गयी। ग्रामीणों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कुएं में बाइक के पेट्रोल के गिरने के कारण गैस बन गया, जिससे एक-दूसरे को बचाने के क्रम में सभी लोगों की दम घुटने से मृत्यु हो गर्यी।
पति-पत्नी के बीच विवाद को लेकर हुई यह हादसा
बताया जा रहा है कि सभी सड़वाहा के रहने वाले हैं। सूचना मुताबिक 31 दिसंबर की रात 12 बजे जब गाँव के लोग नये साल का जश्न मना रहे थे, उस वक़्त सुन्दर करमाली पिता स्व. रामप्रसाद करमाली और उसकी रूपा देवी किसी बात को लेकर लड़ने लगे। उनके बीच बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से मे सुन्दर करमाली गुस्से में बाईक लेकर कुएं में जाकर गिर गया। गाँव के अनुसार कुएं में बाईक से गिरे पेट्रोल के कारण गैस बन गई थी, जिसके कारण उसे बचाने के लिए कुएं में उतरे अन्य चार युवकों की भी दम घुटने से मौत हो गई। इन पांचों मृतकों में दो सगे भाई थे। गोपाल करमाली को दो ही पुत्र थे, जो इस हादसे का शिकार हो गये। सुंदर करमाली के दो बेटे हैं,पंकज करमाली की दो बेटी है। राहुल करमाली दो बेटा है, जबकि विनय की पत्नी गर्भवती है, वहीं सूरज अविवाहित है।
सूचना पाकर चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी हॉस्पिटल हजारीबाग भेज दिया गय