Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कोहरे का कहर : सड़क हादसों में 11 की मौत, तीन दर्जन घायल

कोहरे का कहर : सड़क हादसों में 11 की मौत, तीन दर्जन घायल

Share this:

कई दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी, सबसे कम विजिबिलिटी आगरा में

UP news : उत्तर प्रदेश में ठंड, प्रदूषण और कोहरे का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में सबसे कम विजिबिलिटी (जीरो मीटर) आगरा में दर्ज की गई। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है कि राज्य में आने वाले कुछ दिनों तक घना कोहरा बना रहेगा। घने कोहरे के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में हुईं सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

बरेली में चार मरे, तीन घायल

बरेली के देवरनिया में कठरा ढाल के पास मंगलवार को घने कोहरे के कारण एक कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। कार सवार सुभाषनगर के रहने वाले थे। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की हालत नाजुक है। इसके अलावा भोजपुर में नैनीताल हाइवे पर भी दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई, जिससे एक के ड्राइवर ने मौके पर मौत हो गई।

मथुरा में तीन की जान गई, एक गंभीर

कोहरे के कारण मथुरा में भी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जाजमपट्टी चौराहा के समीप बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीन बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बाइक पर चार लोग बैठे थे।

नोएडा में दो बाइक सवारों की मौत

नोएडा में प्रदूषण और धुंध के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह कई दुर्घटनाएं हुईं। यहां विजिबिलिटी कम होने के कारण एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। इस कारण ट्रक के पीछे चल रहीं चार एसयूवी कारें और कुछ बाइक आपस में टकरा गईं। इसमें दो बाइक सवारों की मौत हो गई।

मुजफ्फरनगर में 10 छात्राएं जख्मी

मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र के छाजपुर-राजपुर रोड पर घने कोहरे के चलते मंगलवार सुबह एक स्कूल बस के लोडर से टकरा जाने के कारण 10 छात्राएं घायल हो गईं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ट्रक से कार टकराई

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक खराब ट्रक से कई कार टकरा गईं। कई कार सवार घायल हो गए, जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जबकि एक को शिकोहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घायल ने बताया, ‘हम कुछ भी नहीं देख पा रहे थे। हमारी कार ने एक अन्य वाहन को टक्कर मारी, और फिर तीन या चार और कारें हमारी कार से टकरा गईं।’ उधर, पानीपत से मथुरा जा रही एक बस खड़े ट्रकों से टकरा गई, जिससे करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को घटनास्थल पर तैनात किया गया था, ताकि दुर्घटना को रोका जा सके।

बुलंदशहर व बदायूं में भी दो की मौत

बुलंदशहर में नेशनल हाईवे-34 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मैनपुरी निवासी मंशाराम की मौत हो गई। बदायूं में एक और जानलेवा हादसा हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने मऊ में अपने स्कूल जा रहे शिक्षक संतोष सिंह की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। क्षेत्र में इसी तरह की घटनाओं में दस अन्य लोग घायल हो गए।

भिड़े दो ट्रक व बस, 19 जख्मी :l

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कासना से फरीदाबाद की दिशा में जा रहे ट्रकों में मंगलवार तड़के टक्कर हो गई। इस बीच पीछे से आई बस भी ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार 19 यात्री घायल हो गए। हादसा थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में हुआ।

70  ट्रेनें लेट, 14 उड़ानों का रूट बदला

इधर, नई दिल्ली से मिली रिपोर्ट के अनुसार कोहरे और वायु प्रदूषण की धुंध के चलते ट्रेनों की आवाजाही के साथ हवाई उड़ानों पर भी असर हुआ है। खराब मौसम में कम दृश्यता के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों का रूट बदला गया है, जबकि कई उड़ानों में देरी हुई। हवाई उड़ानों और ट्रेनों के लेट होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली आने और यहां से जाने वाली 70 ट्रेनें एक से लेकर 20 घंटे तक देरी से चल रही हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ ही लोकल ट्रेनों की आवाजाही भी रुकावट बन रही है। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान के समय में बदलाव करना पड़ रहा है।

सोमवार को इंडिगो की एक उड़ान अचानक निरस्त कर दी गई, तो मुंबई और जयपुर से दिल्ली जाने वाले दो विमानों को लखनऊ डायवर्ट किया गया। दूसरी ओर मुंबई से दिल्ली जा रहे अकासा एयरलाइंस के विमान को खराब मौसम की वजह से लैंड करने की अनुमति नहीं मिली। कई चक्कर लगाने के बाद विमान को लखनऊ भेजा गया। लखनऊ में यह विमान करीब एक घंटा एयरपोर्ट पर खड़ा रहा। विमान को  शाम को वापस दिल्ली भेजा गया। लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 2 घंटे, दिल्ली का एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 1 घंटे, दिल्ली का एयर इंडिया का विमान सवा घंटे की देरी से गया।  कई अन्य विमान भी देरी से पहुंचे।

Share this: