Hazaribagh News : एसीबी टीम ने शुक्रवार को बरही चौक पर ट्रैप की कार्रवाई करते हुए बासदेव भक्त मालाकार को 15,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।बरकट्ठा थाना क्षेत्र के चुगलामो निवासी प्रकाश कुमार चौधरी, पिता स्व. छोटेलाल चौधरी द्वारा एसीबी को आवेदन दिया गया था कि इनके विरुद्ध वन विभाग बरही के वन परिसर पदाधिकारी अमर आनन्द सरस्वती द्वारा झूठा केस सं-63/24 दर्ज किया गया है। जब वह अपनी फरियाद लेकर अमर आनन्द सरस्वती वन परिसर पदाधिकारी बरही के पास गये, तो उन्होंने कहा कि अगर नाम हटवाना है, तो 15,000 रिश्वत के रूप में लगेगा। प्रकाश कुमार चौधरी रिश्वत देना नहीं चाहते थे। इसलिए उन्होंने एसीबी के पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया।प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी अमर आनन्द सरस्वती तथा वनरक्षी बासुदेव द्वारा आवेदक से 15,000 रुपये रिश्वत के रूप में मांगी जाने की बात की पुष्टि हुई।
बरही चौक पर ट्रैप की गयी
एसीबी हजारीबाग ने कांड सं- 12/24, पंजीकृत किया और ट्रैप में जुट गयी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के ट्रैप टीम द्वारा शुक्रवार को बरही चौक पर ट्रैप की कार्रवाई की गयी। अभियुक्त बासदेव भक्त मालाकार को वादी से 15,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही प्राथमिकी के मुख्य अभियुक्त अमर आनन्द सरस्वती के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।