Mumbai news, Bollywood update : सामान्य रूप से महत्वपूर्ण हस्तियों को उनकी जन्मतिथि और पुण्यतिथि पर याद कर लिया जाता है। ऐसी हस्तियों में फिल्मी दुनिया के एक्टर-एक्ट्रेस भी शामिल हैं। आपको ऐसी कम हस्तियों की जानकारी होगी, जिनकी जन्मतिथि अगर आज है, तो उसी दिन पुण्यतिथि हो या उसके अगले दिन। आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे, जिनकी जन्मतिथि और पुण्यतिथि में मात्र एक दिन का अंतर है और वह एक्टर है नवीन निश्चल, जिनका फिल्मी करियर सावन- भादो फिल्म के साथ शुरू हुआ था। इस फिल्म में उनकी हीरोइन थीं रेखा। 18 मार्च 1946 को जन्मे नवीन निश्चल का निधन 19 मार्च 2011 को हो गया था।
दूसरी बीवी ने कर लिया सुसाइड
अब थोड़ी चर्चा करते हैं उनके फिल्मी करियर और जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं का। उनकी पहली फिल्म सावन भादो 1970 में आई थी और साल 2010 में उन्होंने अंतिम फिल्म ब्रेक के बाद में काम किया था। मतलब 40 सालों का था फिल्मी करियर। यह बड़ा फिल्मी करियर जरूर है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात नवीन निश्चल के जीवन की दो घटनाओं से संबंधित है। कहा जाता है कि दूसरे से अफेयर के कारण उनकी पहली पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया था और जब दूसरी शादी की तो दूसरी पत्नी ने सुसाइड कर लिया, जिसकी वजह से कई सालों तक उन्हें जेल में बिताना पड़ा था।
90 के दशक का मशहूर सितार
बेशक 90 के दशक के बॉलीवुड के मशहूर सितारों में नवीन निश्चल शामिल हैं। एक्टिंग के शौकीन नवीन ने अपनी पढ़ाई बेंगलुरु के मिलिट्री स्कूल से की थी। उसके बाद वह मुंबई आ गए। उनके पिता के दोस्त फिल्म निर्माता और निर्देशक मोहन सहगल ने उन्हें एफटीआईआई से एक्टिंग सीखने की सलाह दी थी, जिसके बाद उन्होंने एफटीआईआई में दाखिला ले लिया था। नवीन के लिए यह सौभाग्य की बात रही की उनकी पहली ही फिल्म हिट रही। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘सावन भादो’ करने के बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और वह लोगों के दिलों पर राज करने लगे। उन्होंने ‘बुड्ढा मिल गया’, ‘विक्टोरिया नंबर 203’, ‘धर्मा’, ‘वो मैं नहीं’, ‘परवाना’, ‘हंसते जख्म’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया।
टीवी शो में भी किया काम
नवीन निश्चल ने देव आंनंद की नातिन नीलू कपूर से शादी की था। दोनों की दो बेटियां नताशा और नोमिता हैं। साल 1996 में उन्होंने दूसरी शादी की। उनकी पत्नी गीतांजली ने 2006 में सुसाइड कर लिया और नवीन पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। इस मामले में नवीन जेल भी गए लेकिन कुछ समय बाद जमानत पर बाहर आ गए। आखिरी बार वह फिल्म ‘खोसला का घोसला’ में नजर आए थे। उन्होंने ‘देख भाई देख’ ‘आशीर्वाद’ और ‘फरमान’ जैसे कई टीवी शो में भी काम किया था।