Dhanbad News : राष्ट्रीय लोक दल झारखण्ड प्रदेश के द्वारा सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह के 122 वें जयन्ती गाँधी सेवा सदन में मनाई गई। जयंती समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। एवम उनके बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही गई। राष्ट्रीय लोक दल झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डी. पी . लाला ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी शरण सिंह की जयंती पूरे भारत वर्ष में राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाते है। चौधरी जी किसानों और गरीब लोगों के हितैषी थे, उनके बताए गए रास्ते पर चलना ही हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल पार्टी का झारखण्ड में विस्तार करना और एन अभि अभिडी ए को मजबूत करना है।मौके पर अमित भगत, प्रदीप कुमार सिंह, श्री कांत श्रीवास्तव, संटू सिंहा, अभिषेक सिंह, राहुल सिंह, मिठु रवानी, विनोद कुमार, दिनेश झा, प्रसादी राम , पिंकु दास, दुर्गा चरण दास आदि मौजूद थे।
122वीं जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह
Share this:
Share this: