Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 12:23 AM

छत्तीसगढ़ में बोलेरो-कंटेनर की टक्कर में चार की मौत, सात घायल

छत्तीसगढ़ में बोलेरो-कंटेनर की टक्कर में चार की मौत, सात घायल

Share this:

Raipur news : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बुधवार दोपहर को बोलेरो और कंटेनर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कंटेनर में आग लगी दी। बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार लोग महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।

सीतापुर पुलिस के अनुसार बोलेरो वाहन में 11 से अधिक लोग सवार थे, जो जशपुर जिले के किलकिला स्थित भोलेनाथ मंदिर में दर्शन कर अपने गांव रेवापुर (दरिमा) लौट रहे थे। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बालमपुर में मुख्य मार्ग एनएच-43 पर विशुनपुर प्लांट के पास बुधवार दोपहर को बोलेरो की एक कंटेनर से टक्कर हो गई। दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सीतापुर ले जाया गया, जहां से इन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मृतकों में 61 वर्षीय राजकुमार अगरिया, 26 वर्षीय अंजलि अगरिया, 13 वर्षीय सूरज अगरिया और छह वर्ष का बच्चा शामिल है।

Share this:

Latest Updates