दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तहकीकात शुरू की
एविएशन मंत्रालय ने बताया, धमकी देने वालों की पहचान हो गई है
New Delhi news : इंडियन एयरलाइंस की चार और विमानों में बुधवार को बम होने की धमकी मिली। इंडिगो की मुंबई-दिल्ली (6इ 651) फ्लाइट को टेकऑफ के बाद वापस दिल्ली बुलाना पड़ा, वहीं अकासा एयरलाइंस की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट (क्यूपी 1335) को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। इसके अलावा स्पाइसजेट के दो विमानों को भी बम की धमकी मिली, जिसके बाद सभी पैसेंजर को सुरक्षित उतार लिया गया।
लगातार तीन दिन में 14 फ्लाइट्स को मिलीं धमकियां
लगातार तीन दिन में 14 विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है। 15 अक्टूबर को 7 और 14 अक्टूबर को तीन विमानों में बम होने की धमकी मिली थी। इन विमानों में एअर इंडिया का दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। उसे कनाडा डायवर्ट कर इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया था। जांच में इन फ्लाइट्स में बम की खबर झूठी निकली थीं।
सिक्योरिटी अलर्ट के कारण मुंबई-दिल्ली फ्लाइट को अहमदाबाद भेजा गया
इंडिगो ने बताया कि सिक्योरिटी अलर्ट के कारण मुंबई-दिल्ली फ्लाइट को अहमदाबाद भेजा गया। यहां सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया। उधर अकासा एयर की फ्लाइट-क्यूपी 1335 दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ी थी। टेक ऑफ के कुछ समय बाद ही बम की धमकी मिली। फ्लाइट में 177 यात्री और 7 केबिन क्रू था। धमकी के बाद फ्लाइट को दोपहर करीब 2 बजे वापस दिल्ली लाया गया और आईजीआई एयरपोर्ट पर दूर ले जाकर उतारा गया।
लगातार मिल रही धमकियों के बीच केंद्र ने बुधवार को फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या को दोगुना करने का फैसला किया है। ये विमान में सादे कपड़े में रहेंगे। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने एविएशन मिनिस्ट्री से रिपोर्ट मांगी है।
एयरलाइंस को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में बुधवार को एविएशन मिनिस्ट्री ने संसदीय समिति को जवाब दिया। मिनिस्ट्री ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और एक्शन लिया जा रहा है। साथ ही कहा कि और ज्यादा जानकारी इकट्ठा की जा रही है और ऐसे कई मामलों पर कदम उठाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी साइबर यूनिट्स को धमकी देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रैक करने का निर्देश दिया गया है। इनमें से ज्यादातर अकाउंट विदेश से चल रहे हैं।
दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने लगातार तीन दिनों से कई विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के संबंध में एफआईआर दर्ज कर लिया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर की संख्या बढ़ सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने बीते दो दिनों के दौरान कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी के सिलसिले में एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को बम की धमकी के बाद 180 से अधिक लोगों को लेकर बेंगलुरु जा रहा अकासा एयर का विमान दिल्ली लौट आया।
सूत्रों ने बताया कि बीते तीन दिनों के दौरान सोशल मीडिया हैंडल के जरिए विभिन्न उड़ानों को धमकियां मिलने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट के पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ये विमान विभिन्न देशों और राज्यों के लिए उड़ान भरने वाले थे। हालांकि छानबीन में विमानों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इस बीच, विभिन्न एयरलाइनों को मिली फर्जी धमकियों का मुद्दा बुधवार को एक संसदीय समिति के समक्ष उठा।
14 धमकियां कब-कब मिलीं
16 अक्टूबर :
क्यूपी 1335 आकासा एयर की दिल्ली बेंगलुरु फ्लाइट
6इ 651 इंडिगो की मुंबई दिल्ली फ्लाइट
15 अक्टूबर
आईएक्स 765 एयर इंडिया की जयपुर से बेंगलुरु फ्लाइट
एसजी 116 स्पाइसजेट की दरभंगा मुंबई फ्लाइट
क्यूपी 1373 आकासा की सिलीगुड़ी बेंगलुरु फ्लाइट
एआई 127 एयर इंडिया की दिल्ली शिकागो फ्लाइट
6इ 98 इंडिगो की दम्मम (सऊदी अरब) लखनऊ फ्लाइट
आईएक्स684 एयर इंडिया की मदुरई सिंगापुर फ्लाइट
9आई 650 अलायंस एयर की अमृतसर दिल्ली फ्लाइट
14 अक्टूबर
एआई 119 एयर इंडिया की मुंबई न्यूयार्क फ्लाइट
6इ 1275 इंडिगो की मुंबई मस्कट फ्लाइट
6इ 56 इंडिगो को मुंबई जेद्दा फ्लाइट