Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

माँ विन्ध्यवासिनी धाम कॉरिडोर में मिलेगा मुफ्त वाईफाई, नगर विकास मंत्री ने किया शुभारम्भ

माँ विन्ध्यवासिनी धाम कॉरिडोर में मिलेगा मुफ्त वाईफाई, नगर विकास मंत्री ने किया शुभारम्भ

Share this:

Bindyachal/Lucknow News: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा मिर्जापुर जिले में स्थित मॉ विन्ध्यवासिनी धाम कॉरिडोर क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगरपालिका परिषद मिर्जापुर द्वारा उपलब्ध करायी जा रही मुफ्त वाईफाई सुविधा का शुभारम्भ किया। इससे श्रद्धालुओं को 24 घंटे वाईफाई की सुविधा मिलेगी। प्रत्येक श्रद्धालु को 01 घंटे तक मुफ्त में 5जीबी डाटा मिल सकेगा। साथ ही उन्हांेने डिजिटल नगरपालिका के तहत नागरिकों को त्वरित सेवा प्रदान करने के लिए बनाई गई एनएसबी (नगरपालिका डिजिटल सेवा) ऐप का भी शुभारम्भ किया।

नगर विकास मंत्री ने मॉ विन्ध्यवासिनी की वैदिक मंत्रोचार एवं शंखध्वनि के साथ की विधिवत पूजा अर्चन
नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा सोमवार को मिर्जापुर के मॉ विन्ध्यवासिनी धाम पहुंचकर मॉ भगवती की वैदिक मंत्रोचार एवं शंखध्वनि के साथ विधिवत पूजा अर्जना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में सब कुछ मॉ भगवती के आशीर्वाद से ही मिलता है और बड़े सौभाग्य से ही मॉ का सेवा का अवसर प्राप्त होता है। उन्हांेने कहा कि मॉ विन्ध्यवासिनी धाम के विकास, पुनर्निर्माण के लिए पूर्व की सरकारों ने कोई कार्य नहीं किया बल्कि पूर्णतया उपेक्षित किया और विकास के नाम पर एक भी ईंट इस धाम में नहीं लगाया होगा। साथ ही काशी विश्वनाथ, चित्रकूट, अयोध्या, मथुरा का भी यही हाल था। केन्द्र एवं प्रदेश की वर्तमान सरकार ने मॉ विन्ध्यवासिनी धाम का विकास करने के साथ आधुनिक सुविधाओं से युक्त वाईफाई से जोड़ने का कार्य किया। वर्तमान की डबल इंजन की सरकार देश एवं प्रदेश के सभी प्राचीन तीर्थों एवं धामों का विकास कर रही है और इन सभी को आधुनिक सुविधाओं से भी जोड़ा जा रहा है। आज के इस कार्य से पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा संदेश जायेगा और आने वाले समय में भारत को कोई भी विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी नेतृत्व में भारत के सभी प्राचीन तीर्थों एवं धामों को मानव विकास के सबसे आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार विरासत के साथ विकास एवं संस्कृति के साथ समृद्धि के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है।

प्रदेश की योगी सरकार ने अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचा रही है विकास
श्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार राज्य के अंतिम छोर तक तथा अंतिम पायदान में रह रहे व्यक्ति तक विकास को पहुंचा रही है। आधुनिक सुविधाओं को राज्य के अंतिक मुकाम तक पहुंचाना बहुत बड़ा कार्य है। आज का यह कार्य इसी की झलक है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका परिषद मिर्जापुर का डिजिटलीकरण करने से नागरिकों को बेहतर सुविधायें मिलेगी और उन्हें रोजाना कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पडे़गे।
इस अवसर पर नगरपालिका परिषद मिर्जापुर के अध्यक्ष, विधायक मझवां, मिर्जापुर विधायक के प्रतिनिधि, नगरपालिका के सभासदगण, गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates