Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

घाघरा में अपराधियों का तांडव, जम कर मचाया उत्पात

घाघरा में अपराधियों का तांडव, जम कर मचाया उत्पात

Share this:

▪︎चपका और रन्हे गांव में तीन गाड़ियों को किया आग के हवाले, जांच में जुटी पुलिस

Ranchi News: घाघरा थाना क्षेत्र में अपराधियों के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। गुरुवार मध्यरात्रि चपका और रनहे गांव में अपराधियों ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में उत्पात मचाया। तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

चपका गांव की घटना

चपका गांव में गुमला-एनएच के पास महेश साहू के घर के बाहर खड़ी आल्टो कार को अपराधियों ने पुआल का सहारा लेकर आग के हवाले कर दिया। रात करीब 12:30 बजे टायर ब्लास्ट की आवाज सुनकर महेश जागे और आग बुझाने की कोशिश की।

रन्हे गांव की घटना

दूसरी घटना रनहे गांव में हुई, जहां चंदन गुप्ता की बोलेरो और जगेश गोप का ट्रैक्टर अपराधियों द्वारा जला दिये गये। ये गाड़ियां जगेश के घर के बाहर खड़ी थीं। टायर ब्लास्ट की आवाज पर जगेश और उनके परिवार ने पानी और बालू से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल गयीं।

पर्ची छोड़ कर संजू उर्फ मंजू नाम के अपराधी ने घटना का जिम्मावारी ली

घटनास्थल पर एक पर्ची मिली है, जिसमें लिखा गया है, “घटना के जिम्मेदार हम हैं।” इसमें संजू उर्फ मंजू का नाम और एक मोबाइल नम्बर भी दर्ज है।

आखिर रन्हे व चपका गांव की घटना के पीछे अपराधियों की मंशा क्या ?

घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव घटनास्थल पहुंचे एवं बारीकी से मुआयना करने के कहा कि चपका वाली आगजनी की घटना में सीसीटीवी का सहारा लिया जा रहा है और रन्हे वाली आगजनिक की घटना स्थल से एक पर्चा में अंकित मोबाइल नम्बर का डिटेल प्राप्त किया गया है, जो एक महिला के नाम है । पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। यह मामला आपसी दुश्मनी का है या किसी अन्य कारण का, उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद ही सच सामने आयेगा।
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेन कर लिया जायेगा और इस घटना में जो अभी अपराधी शामिल हैं, जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे ।

Share this: