Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Giridih : निमियाघाट लूटकांड का खुलासा, अंतरजिला गिरोह के सात अपराधी गिरफ्तार

Giridih : निमियाघाट लूटकांड का खुलासा, अंतरजिला गिरोह के सात अपराधी गिरफ्तार

Share this:

Giridih news : गिरिडीह जिला अंतर्गत निमियाघाट पावर सब स्टेशन में पिछले दिनों लूटपाट करने वाले 7 अपराधियों को डुमरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत डुमरी एसडीपीओ ने बताया कि गिरिडीह एसपी डा बिमल कुमार ने लूटकांड के बाद एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की थी। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने सबसे पहले ओम प्रकाश यादव को टेक्निकल सेल की सहायता से उसके घर से पकड़ा। टीम ने लूटकांड में इस्तेमाल की गई स्कार्पियो, पावर हाउस के कर्मी से लूटी गई बाइक, एलईडी टीवी, अपराध कर्मियों के मोबाइल चाकू, कट्टर भी बरामद कर लिया है।
यादव की निशानदेही पर घटना को अंजाम देने वाले अन्य छह अपराधियों को भी पुलिस में अपनी गिरफ्त में ले लिया है। सबको शनिवार की शाम न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भेज दिया गया। निमियाघाट प्रतापपुर पावर सब स्टेशन में 12 मार्च की देर रात अपराधियों ने चाकू व भाला का भय दिखाकर कर्मियों को पहले बंधक बनाकर पिटाई की थी। इसके बाद अपराधी सामान लूट कर फरार हो गए थे।

12 मार्च को दर्ज की गई थी प्राथमिकी

एसडीपीओ ने बताया कि घटना को लेकर थाना में 12 मार्च को बिजली विभाग के कार्यरत कर्मचारी युगल राम ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। आवेदन के आधार पर धनबाद,गिरिडीह,बोकारो जिला में घटना की अंजाम देने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े। विभिन्न जिलों में इस तरह की घटनाओं को वे अंजाम दे चुके थे। लूटे गये सभी सामान भी इनके पास से बरामद किया गया लूटकांड में मनीष कुमार यादव उर्फ बटला डिगवाडीह 10 नंबर निवासी,,ओम प्रकाश कुमार नुनुडीह थाना सुदामडीह निवासी, अविनाश कुमार नुनुडीह,छोटु अंसारी डिगवाडीह (10 नम्बर) मांझिडीह बस्ती, आरिफ खान उर्फ भूरा झरिया बाटा मोड़, इरफान अंसारी झरिया व जलील उर्फ कल्लू अंसारी झरिया को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है।

Share this:

Latest Updates