Giridih news : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर मध्य रात्रि दो मालवाहक वाहनों में आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। आग की लपटें बहुत तेज थीं। लेकिन मौके पर दमकल दल के जल्दी पहुंचने और आग बुझाने के काम में जुट जाने के कारण आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में 24 लाख के नुकसान की बात सामने आ रही है। जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक कंटेनर में शराब की खाली बोतल की पेटियां लोड थीं। दूसरे कंटेनर में आईसक्रीम लोड था।
जानिए आग लगने का कारण
दुर्घटना के संबंध में बताया गया कि फरीदाबाद से कोलकाता शराब की खाली बोतल की पेटिंयां लेकर जा रहा कंटेनर ब्रेकडाउन था। इसी दौरान बनारस से अमूल ब्रांड के आईसक्रीम लोड कर कोलकाता जा रहे कंटेनर पीबी 13 बीएफ 6612 उक्त स्थल के डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई। इससे खड़े कंटेनर में भी आग लग गई। आईसक्रीम लोड कंटेनर चालक अनिल कुमार नें बताया कि 20 लाख की आईस क्रीम लोड था जबकि शराब की खाली बोतल लोड के कंटेनर चालक कारगिल सिंह ने बताया कि तीन लाख 75 हजार बोतल थी। लllघटना के बाद से जीटी रोड एक लाइन में आवागमन बाधित हो गया।वही पुलिस कंटेनर लोड आईसक्रीम व खाली बोतल कबपेटिंयां खाली करने में लगी हुई है और रोड से वाहनों का हटाने के कार्य कर रही थी।