Ranchi news : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दस हजार रुपये रिश्वत लेते रांची के तमाड़ के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चैल को गिरफ्तार किया है।
अपने कार्यालय में ही रिश्वत लेते तमाड़ के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को रांची एसीबी की टीम ने पकड़ा है।
एसबी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित धनंजय साहू ने रांची एसीबी में लिखित शिकायत की थी कि उनके पैतृक गांव परसा में उनके नाम से सरकारी जन वितरण प्रणाली की दुकान है। उसे वह वर्ष 1989 से संचालित करते आ रहे हैं। वर्तमान में तमाड़ प्रखंड में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजित चैल के जरिये जन-वितरण प्रणाली दुकान से 3000 प्रति माह अवैध रूप से रिश्वत की वसूली की जा रही है। आठ मार्च को प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चैल ने दुकान पर आकर सरकारी राशन की दूकान चलाने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। एसीबी टीम ने जब पीड़ित के दिये गये आवेदन पर सत्यापन किया, तो अभिजीत चैल पर लगे आरोप को सत्य पाया। इसके बाद रांची एसीबी की टीम ने मंगलवार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए अभिजीत चैल को प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया।