Ranchi news : झारखंड के बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी। झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) का रिजल्ट जारी कर दिया। इसके तहत कुल 2,025 पदों के विरुद्ध 2,231 अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट जांच के लिए बुलाया गया है।
16 से 20 दिसंबर तक होगी सर्टिफिकेट जांच
अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच 16 से 20 दिसंबर तक नामकोम स्थित आयोग कार्यालय में की जाएगी। प्रत्येक दिन दो पालियों में सुबह साढ़े दस बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तथा अपराह्न ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक प्रमाणपत्रों की जांच होगी। क्रमांक के मुताबिक तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। आयोग के अनुसार, प्रमाणपत्रों की जांच के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाना अभ्यर्थियों का अंतिम चयन नहीं है। अभ्यर्थियों को नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट देखने का भी अनुरोध किया गया है।