Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 3:37 AM

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, चार डिवाइस को यूज करने के मिलेंगे फीचर्स

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, चार डिवाइस को यूज करने के मिलेंगे फीचर्स

Share this:

New Delhi news : आज के समय में सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफार्म में सर्वाधिक पॉपुलर व्हाट्सएप है। यह अपने यूजर्स को लगातार नए फीचर्स देकर संतुष्ट करते रहता है। अब यह जानकारी मिल रही है कि व्हाट्सप्प यूजर्स को चार नए डिवाइस के साथ नए फीचर्स मिलेंगे। अब WhatsApp ने एक नया और बहुत ही उपयोगी फीचर पेश किया है जिसे “Companion Mode” कहा जाता है। यह फीचर आपको एक ही WhatsApp अकाउंट को एक साथ चार डिवाइस पर इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। 

नहीं रहना पड़ेगा एक डिवाइस पर निर्भर 

Companion Mode एक नई सुविधा है जो आपको अपने WhatsApp अकाउंट को एक साथ चार अलग-अलग डिवाइस पर उपयोग करने की अनुमति देती है। अब आपको बार-बार लॉगिन और लॉगआउट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने अकाउंट को चार डिवाइस पर एक साथ उपयोग कर सकते हैं। अब आपको केवल एक डिवाइस पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। आप अपने फोन के अलावा टैबलेट, लैपटॉप, या किसी अन्य डिवाइस पर भी आसानी से WhatsApp का उपयोग कर सकते हैं। सभी डिवाइस पर आपके चैट्स और संदेश समान रहेंगे। किसी भी डिवाइस पर भेजा गया संदेश तुरंत अन्य डिवाइस पर भी अपडेट हो जाएगा।

इस प्रकार जोड़ें डिवाइस

✓अपने मुख्य डिवाइस पर WhatsApp खोलें।

✓ सेटिंग्स में जाएं और “Linked Devices” विकल्प पर क्लिक करें।

✓ “Link a Device” पर टैप करें।

✓ एक QR कोड स्कैनर खुलेगा।

✓ जिस डिवाइस पर आप लॉगिन करना चाहते हैं, उस पर WhatsApp वेब या WhatsApp डेस्कटॉप एप्लिकेशन खोलें।

✓QR कोड स्कैन करें जो आपके मुख्य डिवाइस पर खुला है। एक बार QR कोड स्कैन हो जाने के बाद, आपका नया डिवाइस आपके मुख्य WhatsApp अकाउंट से लिंक हो जाएगा और आप आसानी से चैट्स और संदेश एक्सेस कर सकेंगे। Companion Mode के अलावा, WhatsApp का मल्टी-डिवाइस सपोर्ट भी एक महत्वपूर्ण फीचर है। इस फीचर के माध्यम से आप एक ही अकाउंट को एक साथ चार डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनमें एक स्मार्टफोन और तीन अन्य डिवाइस शामिल हैं।

Share this:

Latest Updates