Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अब आप भी उठा पाएंगे इस नई तकनीक का फायदा, Google Quick Share के जरिए…

अब आप भी उठा पाएंगे इस नई तकनीक का फायदा, Google Quick Share के जरिए…

Share this:

New Delhi news, Technology news : स्मार्टफोन की दुनिया में रोज नए सॉफ्टवेयर और नई तकनीक का डेवलपमेंट हो रहा है। अब आईफोन और एंड्रॉयड ग्राहकों को एक नई सुविधा मिल रही है। ऐसी तकनीक विकसित की गई है कि आईफोन से एंड्रॉयड फोन में भी फाइल, फोटो, वीडियो शेयर कर सकेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि गूगल अपने शेयरिंग फीचर Quick Share को iOS तक एक्सपेंड कर सकती है। इसके बाद आईफोन और एंड्रॉयड में डेटा शेयर करना बहुत आसान और तेज हो जाएगा।

एंड्राइड अथॉरिटी से मिली जानकारी

इसका मतलब ये है कि यूजर्स चुटकियों में अपने एंड्रॉयड फोन से आईफोन में फाइल ट्रांसफर कर सकेंगे। इसी तरह आईफोन से एंड्रॉयड फोन में भी फाइल, फोटो, वीडियो शेयर कर सकेंगे। एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड एक्सपर्ट्स को एक संकेत मिला है जिसके अनुसार गूगल क्विक शेयर फाइल शेयरिंग टूल को iOS और macOS में भी ला सकती है।

ऐपल प्लेटफार्म पर नहीं उपलब्ध यह फीचर

 इसके चलते यूजर्स को अपने एपल डिवाइसेज से एंड्रॉयड में डेटा भेजना बेहद मुश्किल काम लगता है। लेटेस्ट API अपडेट इशारा करता है कि ये फीचर अब iOS में भी आ सकता है। इससे पहले इस टूल को Nearby Share कहा जाता है। यह अब क्विक शेयर के नाम से भी जाना जाता है।

Share this: