Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शहीदों के सम्मान और सहायता के लिए सरकार प्रतिबद्ध :  हेमन्त सोरेन

शहीदों के सम्मान और सहायता के लिए सरकार प्रतिबद्ध :  हेमन्त सोरेन

Share this:

▪︎मुख्यमंत्री ने शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो के परिजनों को 10 लाख रुपये का चेक और आश्रित को सौंपा नियुक्ति पत्र

▪︎मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से कहा; सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जायेगा

Ranchi News : हेमन्त सोरेन ने झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ लेने के पहले ही दिन शहीदों को सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया।  मुख्यमंत्री ने बोकारो जिला के चंदनक्यारी प्रखंड स्थित फतेहपुर गांव के निवासी शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो की माता हुलासी देवी को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। इसके साथ शहीद अग्निवीर के भाई बलराम महतो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन,  विधायक उमाकांत रजक और शहीद की बहन सुश्री लक्ष्मी कुमारी मौजूद थीं। 

अग्निवीरों को भी शहीद होने पर आश्रित को 10 लाख रुपये की सहायता और सरकारी नौकरी देने का ले चुकी है नीतिगत निर्णय

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा से शहीदों के साथ हर कदम पर खड़ी है। राज्य सरकार शहीदों के सम्मान और सहायता के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहीद अर्जुन महतो के परिजनों से कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सैनिकों की तरह अग्निवीरों के शहीद होने पर उनके परिजनों को 10 लाख रुपये अनुग्रह राशि और एक परिजन को आश्रित को सरकारी नौकरी देने का नीतिगत निर्णय पहले ही ले चुकी है।
विदित हो कि झारखंड के अग्निवीर अर्जुन महतो असम के सिलचर में तैनात थे। इस माह 21 तारीख़ की देर रात्रि उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

Share this: