Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 9:06 PM

पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला, केजेडएफ ने ली जिम्मेदारी

पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला, केजेडएफ ने ली जिम्मेदारी

Share this:

एक महीने के अंदर यह सातवां ग्रेनेड हमला

Gurudaspur news : पंजाब में गुरुवार को फिर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला हुआ है। गुरदासपुर की बख्शीवाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया गया। आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने इसकी जिम्मेदारी ली है। एक महीने के अंदर यह सातवां ग्रेनेड हमला है। इस हमले से पहले पंजाब में 25 दिनों में छह आतंकी हमले हो चुके हैं। इन सभी आतंकी हमलों में पुलिस थाने निशाने पर थे। गुरदासपुर पुलिस की टीमें पुलिस चौकी पहुंच गईं। इलाके को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है। डॉग स्क्वायड की टीमों की सहायता से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और बम निरोधक दस्ते ने भी जांच की है। सुरक्षा एजेंसियों ने ब्लास्ट वाली जगह से सबूत भी जुटाए हैं।

आतंकी ऑटो में बैठकर आए थे

गुरदासपुर जिले के कलानौर कस्बे की बख्शीवाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक किया गया। आतंकी ऑटो में बैठकर आए और पुलिस चौकी पर ग्रेनेड उछालकर फरार हो गए। यह पुलिस चौकी करीब एक महीने पहले ही बंद कर दिए जाने के कारण इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ। ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेने के लिए आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की है। इसमें कहा गया है कि 18 दिसंबर की रात को कलानौर की बख्शीवाला पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड अटैक खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने किया है। यह हमला जत्थेदार भाई रणजीत सिंह जम्मू की अगुवाई और भाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ मनु अगवान की देखरेख में किया गया है। पंजाब ही नहीं, दूसरे राज्यों में भी सिखों के बारे में ऊल-जलूल बोलने वाले लोगों को इसका जवाब मिलता रहेगा।

बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था

पंजाब में पांच पुलिस थानों पर ग्रेनेड और आईईडी हमले होने के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने राज्य में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था। पंजाब में एनआईए ने आठ जगह रेड की थी, जिसके आधार पर आतंकी हमले के इनपुट मिले हैं। यह रिपोर्ट पंजाब पुलिस को सौंप दी गई है जिसमें कहा गया है कि खालिस्तान टाइगर फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और अन्य आतंकी संगठन पुलिस थानों और पुलिस के बड़े इंस्टिट्यूट को निशाना बना सकते हैं। एनआईए को रेड में चीन में बनी चीजें मिली हैं जो एआई के जरिए ब्लास्ट करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। पंजाब को दहलाने के लिए आतंकी संगठन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

पंजाब में पुलिस थानों पर ग्रेनेड व आइईडी फेंकने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी थानों को रात 10 बजे के बाद अपने गेट बंद रखने के निर्देश दिए हैं। थानों व चौकियों में स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप के जवान तैनात किए जा रहे हैं। थानों की दीवारें ऊंची की जा रही हैं और बाहर व सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। जिला पुलिस मुख्यालयों को सुरक्षा के प्रबंध और कड़े करने के आदेश दिये गये हैं।

Share this:

Latest Updates