Aahwa news : डांग जिले के सापुतारा घाटी में रविवार तड़के भीषण सड़क हादसे में 05 लोगों की मौत हो गयी और 35 लोग घायल हो गये। नासिक की ओर से आ रही बस डांग-आहवा जिले के सापुतारा से ढाई किलोमीटर दूर मालेगाम फॉरेस्ट गेस्टहाउस के सामने 35 फीट गहरी खाई में गिर गयी। बस में मध्यप्रदेश के 48 तीर्थयात्री सवार थे, जो विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए निकले थे।
जानकारी के अनुसार सभी यात्री धार्मिक प्रवास के लिए 23 दिसम्बर को मध्यप्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले से चार निजी बसों के जरिए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के धार्मिक स्थलों की ओर रवाना हुए थे। इनमें से एक बस रविवार सुबह हादसे का शिकार हो गयी। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है।