Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 2:18 PM

गुजरात एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अभय चुडासमा ने दिया इस्तीफा

गुजरात एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अभय चुडासमा ने दिया इस्तीफा

Share this:

Ahmedabad news : गुजरात पुलिस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर मशहूर अभय चूडासमा ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। वर्तमान में गुजरात पुलिस में अतिरिक्त डीजीपी के पद पर कार्यरत हैं। वेइसी वर्ष अक्टूबर में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

आईपीएस चुडासमा मूलरूप से भावनगर, गुजरात के रहने वाले हैं। उन्होंने 3 जनवरी को सुबह 10 बजे राज्य पुलिस प्रमुख को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वह वर्तमान में गुजरात पुलिस में अतिरिक्त डीजीपी के पद पर कार्यरत हैं।

अभय चुडासमा को गुजरात पुलिस का सुपर कॉप कहा जाता है और वे गुजरात पुलिस के कई महत्वपूर्ण मामलों में शामिल रहे हैं। उन्होंने अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मामले सुलझाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। वह काफी समय से साइट पोस्टिंग पर कार्यरत थे। उनके अचानक इस्तीफे ने सभी अटकलों पर विराम लग गया है। हालांकि गुजरात पुलिस में अलग छवि रखने वाले आईपीएस अधिकारी अभय चुडासमा के इस्तीफे को राज्य सरकार ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है।

आईपीएस अभय चुडसमा के इस्तीफ के फैसले के पीछे की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है। यदि उनका इस्तीफा स्वीकार हो जाता है तोवह हाल ही में इस्तीफा देने वाले गुजरात के दूसरे आईपीएस अधिकारी होंगे। एक महीने पहले जूनागढ़ के एसपी हर्षद मेहता ने भी स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया था, जिसे सरकार ने भी मंजूर कर लिया था।

अपने बयान से सुर्खियों में आये थे अभय चुडसमा

सुरेन्द्रनगर के वढवाण में करड़िया राजपूत समाज के शैक्षणिक परिसर के भूमि पूजन समारोह में आईपीएस अभय चूडासमा राजनीति में करड़िया समाज के स्थान को लेकर अपने बयान के बाद सुर्खियों में आए थे। उन्होंने कहा था, मैंने विभाग में लगभग 34 वर्ष पूरे कर लिए हैं। आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी सरकार में हमारा एक भी मंत्री न रहा हो, लेकिन पिछले दो कार्यकाल से ऐसा हो रहा है। यदि आप कारण का गहराई से अध्ययन करेंगे तो आपको तुरन्त पता चल जाएगा।

मेरा मानना है कि हमारी संख्या को देखते हुए एटएटलिस्ट हमारे 4 एमएलए जीतने चाहिए थे, लेकिन केवल 2 ही आ रहे हैं। यह कभी भी 2 से नहीं बढ़ता, तो इसका कारण क्या है? यही कारण है कि हम एक नहीं हैं। हर जगह हम पार्टी और क्षेत्र के आधार पर बंटे हुए हैं।

Share this:

Latest Updates