Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Gumla : अपहरण के बाद युवती की हत्या कर तालाब में फेंका, परिजनों ने आरोपित पर की कार्रवाई की मांग

Gumla : अपहरण के बाद युवती की हत्या कर तालाब में फेंका, परिजनों ने आरोपित पर की कार्रवाई की मांग

Share this:

Gumla news : गुमला जिला अंतर्गत गुमला थाना क्षेत्र के बसुआ गांव में शुक्रवार को  युवती मुस्कान परवीन का शव तैरते ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना टोटो थाना को दी गई। टोटो थाना की पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर  शव को कब्जे में लिया। घटना की जानकारी देते हुए लड़की के पिता अजमेर अंसारी ने बताया उसकी बेटी का गांव के ही एक युवक सलमान आलम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बेटी की शादी 23 अप्रैल को तय हो चुकी थी। लेकिन सलमान शादी नही करना चाह रहा था। उसने परिवार वालों को धमकी दी थी। 11 मार्च को उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया। मामले को लेकर टोटो और गुमला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन पुलिस मामले में कुछ नही कर सकी। यदि पुलिस सक्रियता दिखाती तो युवती की जान बच जाती। इसके बाद 14 मार्च को बेटी का शव तालाब में तैरता मिला। उसकी आंख और शरीर पर गहरी चोट के निशान है। बेटी का अपहरण कर हत्या कर दिया गया है। मामले को लेकर पीड़ित पिता ने एसपी से दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुख्तार आलम ने मामले को लेकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Share this:

Latest Updates