Hapur news : हापुड़ में बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती को चाय न परोसने का मामला गरमा गया। सरकार के 8 साल पूरे होने पर ब्लॉक में प्रेस वार्ता के दौरान बीडीओ ने चाय पीने का आग्रह किया, लेकिन जब एडीओ पंचायत पहुंचे, तो उन्होंने विधायक को चाय देने से इनकार कर दिया।
इतना ही नहीं, एडीओ पंचायत ने सरकार के 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम को ड्रामेबाजी तक कह डाला। इस पर नाराज विधायक ने तुरंत डीएम को फोन कर शिकायत की, जिसके बाद एडीओ पंचायत का तबादला कर दिया गया। हालांकि, विधायक उनका निलंबन चाहते हैं। यूपी में विधायकों और अफसरों के बीच टकराव का यह पहला मामला नहीं है। पड़ोसी जिले में भी एक विधायक सीपी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।