आंध्र प्रदेश, केरल व दिल्ली ने भी अपने – अपने मैच जीते
बीसीसीआई अंडर- 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट
Ranchi news: जेएससीए की मेजबानी में यहां चल रहे हैं बीसीसीआई अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज हरियाणा ने मणिपुर को आसानी से दस विकेट से हरा दिया। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, केरल एवं दिल्ली ने भी आसान जीत दर्ज की।
मेकन ग्राउंड में खेले गए मैच में मणिपुर ने पहले खेलते हुए 20.2 ओवर में मात्र 58 रन बनाए । मणिपुर की ओर से डोमिनिक ने 11 रन बनाए। हरियाणा की ओर से पियूष दाहिया ने 15 रन देकर चार एवं विकास कामरा में 7 रन देकर चार विकेट लिए। अनुज ठकराल को दो विकेट मिला।
जीत के लिए आवश्यक रन हरियाणा ने मात्र 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोए बना लिए। अर्ष रंगा ने दो छक्के एवं दो चौके मदद से नाबाद 30 तथा यशवर्धन ने दो छक्के व तीन चौके की मदद से नाबाद 29 रन बनाए।
जेएससीए स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली ने सौराष्ट्र को पांच विकेट से हराया। सौराष्ट्र ने टॉस जीत का पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 293 रन बनाए।अंश गोसाई ने एक छक्का एवं 14 चौके की मदद से 78, गज्जर समर ने 8 चौक की मदद से 87 व रक्षित मेहता ने 60 एवं पी चौहान ने 25 रन बनाए। दिल्ली की ओर से अखिल चौधरी ने 48 रन देकर चार एवं अर्पित राणा ने 72 रन कर दो विकेट लिए। जवाब में दिल्ली ने आयुष दोसेजा एवं मयंक के शानदार शतकों की बदौलत आवश्यक रन बना लिए। आयुष ने 14 चौके की मदद से 115 एवं मयंक ने तीन छक्के एवं 10 चौके मदद से 117 रन बनाए। मयंक अंत तक नाबाद रहे । दोनों ने 212 की साझेदारी निभाई ।क्षइसके अलावा तेजस्वी ने 34 रनों को योगदान दिया। सौराष्ट्र की ओर से ए एस जडेजा ने दो विकेट लिए ।
ओवल मैदान में खेले गए मैच में केरल ने उत्तराखंड को 80 रनों से हराया। केरल ने पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 309 रन बनाए । केरल की ओर से अक्षय टी के ने 10 छक्का एवं चार चौके की मदद से शानदार 118 रनों की पारी खेली। उमर अबू बकर ने 38 एवं वरुण नारायण ने 52 रनों को योगदान किया। उत्तराखंड की ओर से हर्ष पटवाल ने 53 रन देकर पांच एवं अवनीश सुधा ने 63 रन लेकर तीन विकेट लिया। जवाब में उत्तराखंड की टीम 43.2 ओवर में 229 रन ही बना सकी । हितेश ने दो चौके एवं तीन छक्के की मदद से 37, शाश्वत डंगवाल ने दो छक्के एवं 6 चौके की मदद से 50 , रविंद्र ने 27 एवं अभिषेक ने 29 रन बनाए । केरल की ओर से अभिजीत प्रवीण ने 60 रन देकर चार एवं असवंथ शंकर ने 56 रन देकर तीन विकेट लिया। पवन राज को दो विकेट मिला।
उषा मार्टिन मैदान में आंध्र प्रदेश ने नागालैंड को सात विकेट से हराया। नागालैंड ने पहले खेलते हुए 46.2 ओर में केवल 159 रन बनाए । विशाल साहनी ने दो छक्के व एक चौके की मदद से 47 एवं तो तोहुका ने तीन चौके की मदद से 27 रन बनाए। आंध्र प्रदेश की ओर से एम हेमंत रेड्डी ने 19 देकर 5 तथा साकेत राम एवं नायडू ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में आंध्र प्रदेश ने 32.1 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। आंध्र प्रदेश की ओर से जीएसपी तेजा ने 10 चौके की मदद से नाबाद 89 एवं के एसपी राजू ने नाबार्ड 20 रन बनाए ।एम हेमंत रेड्डी ने एक छक्का पांच चौके की मदद से 51 दोनों का योगदान दिया।