Ranchi news: दिनेश, अंकित और एसपी कुमार के अर्धशतक की बदौलत जयपुर में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के तहत हरियाणा ने झारखंड को 64 रनों से हरा दिया।
इस मैच में हरियाणा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 295 रन बनाए। अंकित ने 67, दिनेश ने 72, एसपी कुमार ने 56 , राणा ने 38 एवं पार्थ ने 27 रन बनाए। झारखंड की ओर से उत्कर्ष सिंह ने 22 रन लेकर तीन खिलाड़ियों का आउट किया। जवाब में झारखंड की टीम 231 रन ही बना सकी। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ईशान किशन ने दो छक्के और 5 चौके की मदद से 36, उत्कर्ष ने 27, विराट सिंह ने 34 , अनुकूल राय ने 32 एवं सरवर ने 49 रन बनाए। हरियाणा की ओर से अंशुल ने 48 रन देकर चार एवं निशांत ने 33 रन देकर दो विकेट लिए।