Ranchi news : हजारीबाग ने देवघर में चल रहे रणधीर वर्मा ट्रॉफी अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत एक मैच में धनबाद को 16 रनों से हरा दिया।
इस मैच में हजारीबाग ने पहले खेलते हुए 48 . 4 ओवर में 203 रन बनाए । ऋषिकेश ने दो छक्के एवं 10 चौके की मदद से 97 , संजय ने 20 एवं बासुकीनाथ तिवारी ने 27 रनों का योगदान किया। धनबाद की ओर से शूरवीर चंद्रा, जीशान अली एवं आर्यन पटेल ने दो-दो विकेट लिए । जवाब में धनबाद की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन ही बना सकी ।कप्तान श्रेष्ठ ने तीन छक्के एवं आठ चौके की मदद से 58, राजेश कुमार ने 37 तथा अनुराग एवं अमाम ने 16-16 रन बनाए। हजारीबाग की ओर से बासुकीनाथ, रोणी एवं ऋषिकेश ने दो – दो विकेट लिए। कोडरमा में खेले गए एक मैच में लातेहार ने दुमका को 41 रनों से, हजारीबाग में रामगढ़ में खूंटी को चार विकेट से तथा धनबाद में गोड्डा ने कोडरमा को पांच विकेट से हराया।