Lakhisarai news, Bihar news : बिहार के लखीसराय जिले में एक शख्स ने शेखपुरा जिले की शादीशुदा महिला को नौकरी का झांसा देकर गंदा काम किया। उसने महिला का यौन शोषण किया। इस कांड का आरोप आनंदपुर निवासी शिवनाथ यादव पर लगा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके कब्जे से महिला को मुक्त कर लिया है। पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार महिला के साथ आठ माह का बच्चा भी था।
संदिग्ध चरित्र का है शिवनाथ
सूर्यगढ़ा थाना अध्यक्ष भगवान राम ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि पीड़ित महिला शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि शिवनाथ यादव का चरित्र संदिग्ध है। वह नौकरी दिलाने के नाम पर बहला फुसलाकर महिला को अपने गांव आनंदपुर ले आया था।
हेल्पलाइन पर महिला ने पुलिस को दी थी सूचना
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने मंगलवार की देर शाम किसी तरह से पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर काल करके सूचना दी। इसके बाद सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस ने गांव जाकर उसे मुक्त करा लिया। उधर, पुलिस के पहुंचते ही शिवनाथ यादव फरार हो गया। उसकी तलाश पुलिस कर रही है।