Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नवनियुक्त चिकित्सकों  को दिया नियुक्ति पत्र

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नवनियुक्त चिकित्सकों  को दिया नियुक्ति पत्र

Share this:

▪︎ कहा-5 सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल की स्थापना करेगी सरकार

▪︎ 56 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, 38 चिकित्सा पदाधिकारी,11 दंत चिकित्सक, 57 ओटी टेक्निशियन की हुई नियुक्ति

Ranchi News: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सोच ‘स्वास्थ्य झारखंड, सुखी झारखंड’ को पूरा करने का प्रयास स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। आनेवाले दिनों में झारखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। रिम्स में मरीजों के दबाव  को कम करने के लिए बहुत जल्द ही 5 सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल की स्थापना करने जा रहे हैं। झारखंड में डॉक्टर्स की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इससे पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया था। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार से अधिक बहाली की जायेगी। रिटायर डॉक्टर्स से भी सेवाएं ली जायेंगी । वह बुधवार को नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नवनियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, दंत चिकत्सक और ओटी टेक्निशियन के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त चिकित्सकों को बधाई दी। साथ ही, कहा कि मुख्यमंत्री ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

समाज को दिशा देने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि नवनियुक्त चिकित्सकों की भूमिका बहुत महत्त्वपूर्ण है। अब आप जानता के बीच जाकर अपनी सेवाएं देंगे। अपनी क्षमता से समाज को एक खूबसूरत दिशा देने का प्रयास करेंगे। आपकी पोस्टिंग विभिन्न अस्पतालों में होगी, आपका प्रयास होना चाहिए कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। चिकित्सक मरीजों की जान बचाने का काम करते हैं, इसलिए हमें उनका मनोबल भी बढ़ाने का काम करना होगा । उन्होंने कहा, ‘मैं आपके साथ हूं। हमलोग कदम से कदम मिला कर चलेंगे और झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत आगे तक लेकर जायेंगे।’

स्वास्थ्य के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को किया जा रहा है मजबूत

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य को बहुत जल्द कई मेडिकल कॉलेज भी देने जा रहे हैं।  साथ ही, मेडिकल सीटें भी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। हर पंचायत में हेल्थ कॉटेज बनाने की व्यवस्था करने जा रहे हैं। एआई टेक्नोलॉजी के तहत इलाज की व्यवस्था की जायेगी। जल्द ही रोबोटिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से इलाज की व्यवस्था की जायेगी। 108 एम्बुलेंस का विस्तार करने जा रहे हैं। साथ ही, रिमोट एरिया में बाइक एम्बुलेंस की व्यवस्था करने जा रहे हैं।

एयर एम्बुलेंस के माध्यम से हजारों लोगों की बचायी गयी जान

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रयास से झारखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत राज्य में आम लोगों के लिए एयर एम्बुलेंस की सेवा शुरू की गयी थी। इस सुविधा के माध्यम से हजारों लोगों की जान बचाने का काम किया गया। इसी तर्ज पर प्रत्येक जिले में हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस सेवा देने पर विचार किया जा रहा है ।

1001023172

सरकार के साथ अन्य सेक्टर भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में करें काम

राज्य में स्थापित बड़ी कम्पनियों को सीएसआर फण्ड के माध्यम से भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। प्राइवेट हॉस्पिटल्स को मरीजों की मौत पर उनके बकाये बिल को माफ करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि मरीज के परिजनों को उनके दुख की घड़ी में परेशान ना होना पड़े। इसका सख्त पालन करने का निर्देश उन्होंने दिया है।

मरीजों का बेहतर तरीके से करें इलाज

स्वास्थ्य विभाग के  अपर मुख्य सचिव अजय कुमार ने नवनियुक्त चिकित्सकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब आप लोग जीवन के दूसरे पड़ाव में कदम रख रहे हैं। पढ़ाई खत्म कर कर अब प्रोफेशनल बनने जा रहे हैं। चिकित्सक होने की नाते आपकी भूमिका महत्त्वपूर्ण हो जाती है। अब लोग आपकी तरफ आशा भरी नजरों से देखेंगे। अब आपके पास जो भी मरीज इलाज कराने आयें, आप उसका बेहतर तरीके से इलाज करेंगे, ताकि उनको  संतुष्टि मिले।

इस अवसर पर अभियान निदेशक अबु इमरान सहित स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे ।

Share this:

Latest Updates