Kolkata News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आन्दोलनरत डॉक्टरों के मंच पर आने के बाद जूनियर डॉक्टरों का आन्दोलन बिखरने लगा है। मुख्यमंत्री के आह्वान पर कई डॉक्टरों ने अपना आन्दोलन छोड़ने का फैसला किया और घर लौटने की तैयारी शुरू कर दी है।
शनिवार को ममता बनर्जी ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात की और उनके आन्दोलन के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘मैं आपकी समस्याओं को समझती हूं, क्योंकि मैं भी एक छात्र आन्दोलन से निकली हूं।’ मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि वह उनके सामने एक नेता के रूप में नहीं, बल्कि एक बड़ी बहन के रूप में आयी हैं। उनकी इस भावनात्मक अपील ने कई जूनियर डॉक्टरों को प्रभावित किया, खासकर इंटर्न और पोस्ट ग्रेजुएट के पहले वर्ष के छात्रों को, जो जल्द ही घर लौटने लगे। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को शाम 6:00 कालीघाट स्थित अपने घर पर मीटिंग के लिए बुलाया है। लेकिन्, उसके पहले ही स्वास्थ्य भवन के पास धरना स्थल से कई डॉक्टर अपने बैग में अपना सामान डाल कर लौटने की तैयारी कर चुके हैं।