Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 4:48 PM

अपने जमाने की डांसिंग क्वीन हेलेन ने तो कमाल कर दिया, शुरू में खाने तक के पैसे…

अपने जमाने की डांसिंग क्वीन हेलेन ने तो कमाल कर दिया, शुरू में खाने तक के पैसे…

Share this:

Mumbai news, Bollywood news : मेहनत और किस्मत जब साथ देती है तो ऊपर वाले की कृपा भी मिल जाती है। अपने जमाने की डांसिंग क्वीन हेलेन इसका उदाहरण हैं। बर्मा से जब यह युवती भारत आई थी तो उसके पास खाने तक के पैसे नहीं थे। उसने लगातार मेहनत की और किस्मत ने भी साथ दिया। देखने में बिल्कुल

मोम जैसी गुड़िया और हुस्न का क्या कहना। मगर, बॉलीवुड में तो सब कुछ आसानी से नहीं मिलता है। उसके लिए बहुत कुछ करना पड़ता है। हेलन ने जब एक बार तय कर लिया तो सब कुछ हासिल करते हुए अपने को डांसिंग क्वीन के रूप में बॉलीवुड में स्थापित कर लिया।

पूरे थिएटर में सिक्कों की बारिश

500 से अधिक फिल्मों में काम करने वाली इस अदाकारा को बहुत कुछ झेलना पड़ा। कैबरे डांस, लाजवाब एक्ट्रेस, हुस्न की मल्लिका और खूबसूरती का खजाना हैं बॉलीवुड अदाकारा हेलेन। अपने डांस से सबकी सांसें तेज कर देने वाली हेलेन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कि पहली आइटम गर्ल मानी जाती हैं। आलम तो यह होता था कि डांस शुरू होने पर पूरे थियेटर में सिक्कों की बारिश होने लगती और लगातार तब तक होती रहती जबतक डांस खत्म नहीं हो जाता।

बेस्ट डांसर और बेहतरीन अदाकारा

वाकई हेलेन के डांस में जो स्पार्क था, वो ही लोगों को उनकी ओर आकर्षित करता रहा। वह अपने समय की बेस्ट डांसर और बहुत बेहतरीन अदाकारा रही हैं। हेलेन की  सफलता के पीछे छिपे हैं उनके पैरों के छाले और अपने भाई को खोने का गम। हेलेन के पिता द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ही चल बसे। इसकी वजह से घर की पूरी जिम्मेदारी हेलेन के कंधों पर आन पड़ी थी।

मां को करनी पड़ी नर्स की नौकरी

बर्मा में जापानियों के कब्जा किए जाने के डर से उनका पूरा परिवार पैदल ही असम के डिब्रूगढ़ की तरफ रवाना हो गया। दुश्मनों से बचने के लिए उन सभी ने जंगलों के खतरनाक रास्तों पर चलना ही सही समझा। हेलेन को इस बात का बड़ा अफसोस था कि वह अपनी मां के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही थीं। हेलेन की मां गर्भवती थीं और ऐसी हालत में रास्ते में ही उनका गर्भपात हो गया। हेलेन की मां की ऐसी हालत देखकर एक सज्जन पुरुष को तरस आ गया और उन्होंने हेलेन की मां को डिब्रूगढ़ हॉस्पिटल में ही नर्स की नौकरी दिला दी। डिब्रूगढ़ हॉस्पिटल में कई सीरियस मरीज आया करते थे, किसी को चिकनपॉक्स तो किसी को ना जाने कैसी खतरनाक बीमारियां थीं। लेकिन, सड़क पर भूखे मरने से बेहतर था कि उन्होंने नर्स की नौकरी करने के लिए हां कर दी। फिर क्या था हेलेन की मां अस्पताल में नर्स का काम करने लगीं।

हावड़ा ब्रिज फिल्म में मिला ब्रेक

ऐसी स्थितिमें मासूम हेलेन ने पढ़ाई-लिखाई को भुलाकर फ़िल्म इंडस्ट्री में काम तलाशना शुरू कर दिया। कई सालों तक वह स्टूडियों के चक्कर लगाती रहीं। आखिरकार उनकी किस्मत पलटी और उन्हें फ़िल्म हावड़ा ब्रिज में काम करने का मौका मिला। उस जमाने में कुक्कू नाम की एक पुरानी अदाकारा थीं, जिन्होंने हेलेन को फिल्मों में ग्रुप डांसर की नौकरी दिला दी। ग्रुप डान्सिंग में हेलेन ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद धीरे-धीरे बॉलीवुड में उन्होंने अपना कदम जमाते हुए अपने को बॉलीवुड डांसर क्वीन के रूप में स्थापित कर लिया।

Share this:

Latest Updates