Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 6:10 AM

राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमन्त सोरेन ने ली शपथ

राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमन्त सोरेन ने ली शपथ

Share this:

▪︎राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पद एवं गोपनीयता की दिलायी शपथ

▪︎राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ शपथ ग्रहण का भव्य समारोह 

▪︎राहुल, खड़गे, अखिलेश, तेजस्वी, ममता, केजरीवाल समेत अनेक बड़े नेता हुए शामिल 

Ranchi News: राज्य की राजधानी रांची के मोरहाबादी में आयोजित भव्य समारोह में हेमन्त सोरेन ने गुरुवार 28 नवम्बर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
इसके साथ ही यहां नया राजनीतिक रिकॉर्ड भी बन गया। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही हेमन्त सोरेन राज्य के 24 वर्ष के इतिहास में अब तक चार बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनेवाले पहले राजनेता बन गये। उनके पिता शिबू सोरेन और भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ चुके हैं।
राज्यपाल और समारोह में आये सभी अतिथियों ने हेमन्त सोरेन को मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने के उपरान्त क्रमवार बधाई और शुभकामनाएं दीं। 

इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों का मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने हाथ हिला कर  अभिवादन स्वीकार किया। 

शिबू, खड़गे ,राहुल ,कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य थे उपस्थित

शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, तेलांगना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद यादव, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सीपीआईएमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन, मनीष सिसोदिया, तारिक अनवर, बीके हरि प्रसाद, सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण समेत कई सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, वरीय पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे। वहीं, चीफ सेक्रेट्री अलका तिवारी और राज्यपाल के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्मी भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Share this:

Latest Updates