होम

वीडियो

वेब स्टोरी

लीजिए, मार्केट में आपके लिए आ गया एक और नया 5G स्मार्टफोन, Honor 200 Lite..

IMG 20240921 WA0001

Share this:

Mumbai news : उत्सवी मौसम में बाजार में जिधर देखिए, उधर नए स्मार्टफोन की बहार। लेना है, इसके पहले बेनिफिट पर जरूर ध्यान दें। Honor ने भारत में नया 5G स्मार्टफोन उतारा है। कंपनी ने Honor 200 Lite को लॉन्च किया है। 200 सीरीज का यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है बता दें कि ब्रांड ने Honor 200 सीरीज को इस साल जुलाई में ही लॉन्च किया था। वाकई Honor 200 Lite के फीचर्स दमदार हैं। Honor 200 Lite को कंपनी ने सिंगल कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन 8GB RAM+ 256 GB स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इसे 17,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। इस पर 2000 रुपये का बैंक ऑफर SBI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है। 

27 सितंबर से Amazon India पर शुरू होगी सेल

इसमें AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन 35W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन की सेल 27 सितंबर से Amazon India पर शुरू होगी। आप इसे Honor की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। एमेजॉन प्राइम यूजर्स को इसका एक्सेस 26 सितंबर से मिलेगा। वहीं ये फोन सयान लेक, स्टेयरी ब्लू और मिड नाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे। 

7 इंच का FHD+AMOLED डिस्प्ले 

Honor 200 lite में 6.7 इंच का FHD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2000Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज मिलता है। इसके साथ ही इसमें 5MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates