▪︎ वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से 500 से अधिक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर (जन आरोग्य मेला) आयोजित
New Delhi News: सातवें जन औषधि दिवस 2025 के दूसरे दिन रविवार को ‘जन औषधि – विरासत के साथ’ शीर्षक से यहां हौज खास समेत देश भर में 25 विभिन्न स्मारकों के विरासत स्थलों पर सुबह-सुबह हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। पीएमबीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि दाधीच ने 02 मार्च की सुबह अन्य अधिकारियों और केन्द्र मालिकों के साथ हौज खास में वॉक का नेतृत्व किया।
‘देश के वरिष्ठ नागरिकों ने परम्पराओं और संस्कृतियों को जीवित रखा है‘
विरासत शब्द का अर्थ परम्परा और संस्कृति से है, जो लम्बे समय से चली आ रही है। उसी तरह देश के वरिष्ठ नागरिकों ने परम्पराओं और संस्कृतियों को जीवित रखा है। वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल और देश की परम्पराओं और संस्कृतियों को अक्षुण्ण रखने के लिए देशभर में 500 अलग-अलग स्थानों पर जन औषधि केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इन स्वास्थ्य शिविरों में रक्तचाप जांच, शुगर लेवल जांच, मुफ्त डॉक्टर परामर्श आदि सहित कई तरह की चिकित्सा जांच की गयी, ताकि स्वास्थ्य के महत्त्व और प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के बारे में जागरूकता फैलायी जा सके।
“देशभर में 15,000 से अधिक जन औषधि केन्द्र हैं, जो देश के सभी जिलों को कवर करते हैं“
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अनुसार फिलहाल देशभर में 15,000 से अधिक जन औषधि केन्द्र खोले जा चुके हैं, जो देश के सभी जिलों को कवर करते हैं। इस योजना के तहत सरकार ने 31 मार्च, 2027 तक देशभर में 25000 जन औषधि केन्द्र खोलने का लक्ष्य रखा है।
प्रधानमंत्री की पहल पर इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने और जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल 07 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी 01 से 07 मार्च तक देशभर में विभिन्न स्थानों पर सप्ताह भर चलनेवाले कार्यक्रमों की योजना बनायी गयी है।