होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हाईबॉक्स स्कैम : 500 करोड़ का घोटाला, एक्ट्रेस रिया, भारती और हर्ष को नोटिस

IMG 20241007 WA0002 1

Share this:

New Delhi news : दिल्ली पुलिस ने ऐप के जरिए 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, ‘कॉमेडियन’ भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को नोटिस जारी किया है। तीनों को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। शिकायतों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर ‘इंफ्लुएंसर्स’ और ‘यूट्यूबर्सभारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, अमित और दिलराज सिंह रावत समेत नौ लोगों पर ऐप का प्रचार करने और इसमें निवेश करने का लालच देकर ठगी का आरोप है।

दिल्ली पुलिस ने किया था यह दवा

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दावा किया था कि उसने एक मोबाइल एप्लीकेशनहाईबॉक्स’ से जुड़े घोटाले का भंडाफोड़ किया है। इस ऐप के जरिए कथित तौर पर लोगों को अधिक मुनाफा देने का वादा करके मनी इन्वेस्टमेंट को कहा गया था।  मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि रिया चक्रवर्ती भी उन लोगों में शामिल थीं, जिन्होंने ऐप का प्रचार किया था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस’ (आईएफएसओ) इकाई ने रिया, भारती और लिम्बाचिया को अगले सप्ताह जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates