Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 1:11 AM

…और इस तरह रैंप वॉक के लिए नई नवेली दुल्हन बन गईं कैंसर से जूझतीं हिना खान… 

…और इस तरह रैंप वॉक के लिए नई नवेली दुल्हन बन गईं कैंसर से जूझतीं हिना खान… 

Share this:

Bollywood news :यह रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल में हिना खान ने गजब की एक्टिंग की है। एक्टिंग की दुनिया में एक इमेज के सांचे में ढलकर कोई बहुत आगे नहीं बढ़ पाता है, इसलिए हिना खान ने अपने संस्कारी बहू वाली इमेज को तोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया। शो को छोड़ दिया और बिग बॉस में नजर आईं। वर्तमान में वह कैंसर जैसी बीमारी से मजबूती से जूझ रही हैं और इसी वजह से भी आज वह चर्चा में हैं। तीसरे स्टेज के कैंसर के इलाज के दौरान बरती जानें वाली सावधानियों के साथ वह अपने काम पर भी ध्यान दे रही हैं। 

वाकई असाधारण है यह एक्ट्रेस

सोशल मीडिया पर यह अपडेट न्यूज सामने आया है कि जब अभिनेत्री रैंप पर उतरीं तो उनके प्रशंसक हैरान रह गए। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाल दुल्हन के जोड़े में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। कैंसर से जंग के दौरान हिना ने जिस तरह से अपने आपको संभाला है, वह काबिले तारीफ है और उन्होंने साबित कर दिया है कि वह असाधारण हैं। वह एक शानदार लाल रंग के परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें जटिल सिल्वर हैंड एम्ब्रॉयडरी से सजी स्कूप-नेक ब्लाउज़ और एक फ्लेयर्ड लहंगा स्कर्ट थी, जिसे हैवी सीक्विन हैंडवर्क से खूबसूरती से सजाया गया था।  

स्ट्रॉन्ग गर्ल बनों, रोने वाली बच्ची मत बनो

हिना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इवेंट के लिए तैयार होती दिखाई दे रही हैं। वह नर्वस दिख रही थीं, लेकिन उन्होंने बिना किसी परेशानी के अपनी वॉक को बेहतरीन तरीके से किया। उन्होंने लिखा, मेरे पिता हमेशा कहा करते थे,स्ट्रॉन्ग गर्ल बनों, रोने वाली बच्ची मत बनो, अपनी समस्याओं के बारे में कभी शिकायत मत करो, अपने जीवन पर नियंत्रण रखो, मजबूती से खड़े रहो और उसका सामना करो।

Share this:

Latest Updates