Ranchi news: राजधानी रांची में शनिवार की शाम शहीद चौक रांची में अखिल भारतीय संत समिति एवं साधु संत समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के नेतृत्व में हिंदू महापरिवार के तत्वावधान में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी का पुतला दहन किया गया।
जैसा कि सर्व विदित हो चुका है कि आंध्र प्रदेश के पूर्व सरकार के जगन मोहन रेड्डी के कार्यकाल में विश्व विख्यात प्रख्यात तिरुपति मंदिर में भगवान को अर्पित किए जाने वाला लड्डू प्रसाद में बीफ की चर्बी एवं फिश ऑयल का उपयोग किया जाता रहा है, जिससे विश्व के करोड़ों हिंदुओं की भावना आहत हुई है।
सनातन समाज अब माफ नहीं करेगा
स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए कड़ी चेतावनी दी है, समाज के वो वर्ग को जो बार-बार हिंदू सनातन की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, वैसे लोग इस कृत्य को करने से बाज आएं, स्वामी जी ने यह भी कहा कि कोई भी धर्म किसी धर्म को आहत नहीं करता है, यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करता है, तो गद्दापी धार्मिक तो हो ही नहीं सकता, इसका सीधा तात्पर्य है समाज और देश और सनातन संस्कृति के अस्तित्व पर प्रहार करना, जो बिल्कुल एक अपराध है जिसे सनातन समाज अब माफ नहीं करेगा। हमारी सहिष्णुता की परीक्षा अब न ली जाए, हिंदू समाज बिल्कुल ही कायर नहीं है, हम बताना चाहेंगे कि हिंदू अपनी संस्कृति अनुशासन सहिष्णुता मर्यादा और संविधान के साथ कानून को सम्मान देने वाला है, हम कभी भी अपनी मर्यादा का उल्लंघन नहीं करते हैं, उन तत्वों को ऐसे कृत्यों से बाज आने की चेतावनी देते हैं, अन्यथा संवैधानिक तरीके से ही उनसे निपटेंगे।
अब हमें और हमारे समाज को साधु संतों का संरक्षण और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा
हिंदू महा परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश अयान ने यह बताया कि अब हमें और हमारे समाज को साधु संतों का संरक्षण और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है, इनके मार्गदर्शन में हम समाज को एक नई दिशा देने की चेष्टा कर रहे हैं, भारत को विश्व गुरु के सिंहासन पर विराजमान करने हेतु हम हर संभव प्रयास निरंतर करते आ रहे हैं, ऐसी बेला में इन विधर्मियों के द्वारा जो बाधा पहुंचाने की चेष्टा की जा रही है या बिल्कुल ही निंदनीय है अक्षम्य है, इनकी ऐसी करतूतें यदि चलती रही तो हिंदू महापरिवार संवैधानिक तरीके से आंदोलन करता रहेगा, समाज और सरकार पर विश्वास है हमारे इस मुहिम में इनका सहयोग अवश्य मिलेगा, अपने आक्रोषित और व्यथित मन की ब्यथा को ब्यक्त करने के लिए इस पुतला दहन का कार्यक्रम एक सांकेतिक आंदोलन के रूप में किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी दिव्यानंद जी महाराज राजेश अयान नम्रता सोनी अशोक ठाकुर मुरारी लाल गुप्ता रवि दत्त संजीव नम्रता सोनी शिला साहू रानी सिंह रवि वर्मा रंजय वर्मा दीपक कुमार परिवार उपस्थित रहे।