होम

वीडियो

वेब स्टोरी

गृह मंत्री शाह 20 को झारखंड के साहिबगंज से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की करेंगे शुरुआत

अमित शाह

Share this:

Ranchi News: झारखंड में कभी भी विधानसभा चुनाव का एलान हो सकता है। इसके मद्देनजर भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह 20 सितम्बर को साहिबगंज के भोगनाडीह से परिवर्तन यात्रा की शुरूआत करेंगे, जो कि तीन अक्टूबर तक चलेगा। यह यात्रा पूरे प्रदेश में 200 से अधिक प्रखंडों से गुजरती हुई लगभग 5,400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से होकर यह यात्रा गुजरेगी। कार्यक्रम में पार्टी के कई राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल होंगे।

परिवर्तन यात्रा में केन्द्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी समेत कई नेता शामिल होनेवाले हैं। केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी जहां 22 सितम्बर को झारखंड आनेवाले हैं, वहीं स्मृति ईरानी 23 सितम्बर को, 28 सितम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उसी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आने वाले हैं। योगी आदित्यनाथ का जहां 21, 22, 24, 26 और 30 सितम्बर को दौरा है, वहीं 24 सितम्बर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का खूंटी और विष्णुदेव साय की सिमडेगा में सभा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates