Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 8:54 PM

यदि बच्चे के लिए टैबलेट खरीदना चाहते हैं, तो जरूर इस टैब पर मारें एक नजर, फिर…

यदि बच्चे के लिए टैबलेट खरीदना चाहते हैं, तो जरूर इस टैब पर मारें एक नजर, फिर…

Share this:

Mumbai News : आजकल बच्चों की पढ़ाई के लिए टैब भी एक जरूरत बन गई है। अभिभावकों के लिए इसकी कीमत परेशानी पैदा करती है। लेकिन, इससे छुटकारा अगर पाना है तो बाजार में आए एक नए टैब पर एक नजर मारिए, आपकी परेशानी कम हो सकती है।

मात्र ₹11000 है कीमत

अभी हाल में चाइनीज टेक ब्रैंड Honor की ओर से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक नया टैबलेट आया है। इस टैबलेट को Honor Pad X8a Nadal Kids Edition नाम से पेश किया गया है। इसे बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। बच्चों के लिए लॉन्च हुए नए टैबलेट की कीमत भारतीय मार्केट में 13,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के चलते इसे 10,999 रुपये में खरीदने का मौका दिया गया है। इसके साथ केस भी एकदम फ्री मिल रहा है।

चाइल्ड-सेफ फीचर्स की खासियत

इस टैबलेट में शॉक-फ्रूफ बॉडी के अलावा चाइल्ड-सेफ फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा टैबलेट की सुरक्षा के लिए सिलिकॉन केस भी साथ में मिल रहा है। इसे खास लॉन्च प्राइस पर खरीद सकते हैं।  नए टैबलेट में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है और इसमें Quadcomm Snapdragon प्रोसेसर मिलता है। दावा है कि इस टैबलेट को फुल चार्ज करने पर 56 दिनों तक का स्टैंड-बाय टाइम और कमाल बैटरी बैकअप मिल सकता है।

Share this:

Latest Updates