Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 8:54 PM

मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा, टैंकर व बाइक की टक्कर में मां-बेटी की मौत

मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा, टैंकर व बाइक की टक्कर में मां-बेटी की मौत

Share this:

Sugauli news (Motihari) : सुगौली में भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिला व उसकी दो वर्ष की पुत्री थी। बताया जाता है कि बाइक पर सवार ससुर सत्तार मियां, देवर अब्दुल्लाह मियां और विवाहिता सलमा खातून और उसकी बेटी प्रीति कुमारी एक ही बाइक पर सवार होकर सिकटा से अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के बाद लौट रही थी। इस क्रम में महिला को अपने बहनोई को देखने सुगौली स्टेशन रोड स्थित निजी अस्पताल में जाना था। फिर इसके बाद अपने घर कमाल पिपरा पहाड़पुर जाते।

ग्रामीणों की जमा हो गई भीड़

इस क्रम वह सुगौली शिकरहना पुल के समीप लाल परसा चौक पर रक्सौल की ओर से आ रही तेल टैंकर NL 01N 3004 बाइक BR 22U1513 के चपेटे आने से विवाहिता फिरोज आलम की पत्नी सलमा खातून और उसकी दो साल की बेटी प्रीति खातून की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि, सलमा खातून के ससुर सत्तार मियां, देवर अब्दुल्लाह आलम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर सुन आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 घटना की सूचना मिलते सुगौली पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर थाने लाकर आवश्यक कागजात तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया की सुगौली लाल परसा समीप तेल टैंकर और बाइक की दुर्घटना में एक दो साल की बच्ची और महिला की मृत्यु हो गई है। तेल टैंकर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share this:

Latest Updates