Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

उप्र के झांसी में भीषण सड़क हादसा, गुजरात के 04 लोगों की मौत

उप्र के झांसी में भीषण सड़क हादसा, गुजरात के 04 लोगों की मौत

Share this:

▪︎ महाकुम्भ में स्नान और अयोध्या दर्शन कर वापस गुजरात लौट रहा था श्रद्धालु परिवार

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 04 लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक युवती गम्भीर रूप से घायल है। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गये। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार के दरवाजे तोड़कर मृतकों व घायलों को निकाला जा सका। ये लोग गुजरात के रहने वाले थे । ये सभी श्रद्धालु महाकुम्भ में डुबकी लगाने के बाद अयोध्या से रामलला के दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे।

झांसी-कानपुर हाइवे पर सुल्तानपुरा मोड़ फ्लाईओवर के ऊपर एक ट्रक में तेज गति कार पीछे से जा घुसी। इस भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गये। किसी तरह घायलों को कार से निकालकर मेडिकल कॉलेज लाया गया। हादसे की सूचना पर परिजन सूरत से फ्लाइट से दिल्ली पहुंच गये वहां से कार द्वारा झांसी आ रहे हैं। परिवार के चार लोगों की मौत से घर में मातम छाया हुआ है।

Share this:

Latest Updates