Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 3:32 PM

यह कैसे हो सकता है भाई,  बिना SIM के कीजिए Calls और SMS, जानना है तो…

यह कैसे हो सकता है भाई,  बिना SIM के कीजिए Calls और SMS, जानना है तो…

Share this:

New Delhi news : सुनने में यह आश्चर्यजनक लगेगा कि अब आप सुविधाओं के उसे दौर में गुजर रहे हैं, जहां बिना सिम के कॉल भी कर सकते हैं और एसएमएस भी। अगर विश्वास नहीं हो रहा है तो यह खबर पढ़िए। सब कुछ समझ में आ जाएगा। हाल में ही भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने देश में Satellite-to-device सर्विस लॉन्च की है।

बीएसएनल बनी पहली टेलीकॉम कंपनी

यह वाकई बड़ी उपलब्धि है कि बीएसएनएल ऐसा करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है। अब BSNL ने आखिरकार इसे यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। BSNL D2D ने इस टेक्नोलॉजी के लिए कैलिफोर्निया की कंपनी Viasat के साथ पार्टनरशिप की है। इस नई सर्विस की लॉन्चिंग की जानकारी दूरसंचार विभाग ने X पर दी है।

पहाड़ी और जंगली इलाकों में होगा यूज

BSNL की ये खास सर्विस रिमोट एरिया व बिना नेटवर्क वाली जगहों पर नेटवर्क प्रोवाइड करने वाली है। खासतौर पर पहाड़ी और जंगली इलाकों में इस सर्विस का इस्तेमाल किया जाएगा। इस सर्विस को लॉन्च करते हुए डीओटी ने एक छोटी वीडियो शेयर की है, जिसमें सैटेलाइट-टू- डिवाइस सर्विस की झलक दिखाई गई है। ये सर्विस उन स्थितियों में बीएसएनएल यूजर्स को मदद करेगी जहां सेलुलर नेटवर्क या वाई-फाई कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं होती। बता दें कि सबसे पहले एपल कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज के साथ इस फीचर को मार्केट में पेश किया था। मगर ये सर्विस भारत में उपलब्ध नहीं है।

Share this:

Latest Updates