New Delhi news: सुबह-सुबह बेड छोड़ने ही बाथरूम जाने से हमारी दिनचर्या शुरू होती है। बाहर में नीट एंड क्लीन माहौल बनाने पर बहुत जोर दिया जाता है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तो कई साल पहले स्वच्छ भारत अभियान छेड़ा था, जिसमें खूब तस्वीरें देखने को मिली थीं। आज भी मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक में कचरे और गंदगी के अंबार देखने को मिल जाते हैं। मगर, यह नहीं कह सकते कि यह उस अभियान की असफलता है। अभियान चलाने और उसे सफल बनाने की जिम्मेदारी नागरिकों की होती है और यह आदमी की टेंडेंसी पर निर्भर करता है कि अगर वह अपने घर को स्वच्छ रखता है, तो बाहर में भी स्वच्छता कायम रखने में मदद करेगा। मान लीजिए कि अगर आपका बाथरूम भयंकर बदबू दे रहा है, तो तुरंत आप उससे मुक्ति चाहेंगे। कभी-कभार यह बदबू इतनी परेशान कर देती है कि हमें कुछ समझ में नहीं आता है। आज हम ऐसी स्थिति का नेचुरल तरीके से समाधान करने पर चर्चा करेंगे। यह सही है कि अपने घर में नाक बंद करके तो कोई बाथरुम नहीं जा सकता है। अतः बाथरूम को साफ- सुथरा रखने का यह तरीका जानिए। बदबू दूर करने का बिल्कुल नेचुरल तरीका समझिए।
मास्क और नींबू का इस तरह करें इस्तेमाल
यह सुनकर और जानकर आप आश्चर्य कर सकते हैं कि नींबू और मास्क की सहायता से बाथरूम को बिल्कुल साफ टूट रहा और बदबूदार रहित बना सकते हैं। ऐसे में आपको मास्क और नींबू के प्रयोग का तरीका जरूर जानना चाहिए। एक बार इस ट्रिक को आजमाएं। इससे सप्ताह भर आपको टॉयलेट की सफाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ फ्लश करने से न सिर्फ टॉयलेट क्लीन होगा, बल्कि बदबू भी दूर हो जाएगी।
नींबू का एसिड फ्लश को कर देगा साफ- सुथरा
कंबोड से बदबू को हटाने के लिए आप नींबू और मास्क वाली ट्रिक आजमा सकते हैं। इसके लिए नींबू को छोटे-छोटे स्लाइस में काट लें और फिर मास्क का ऊपरी हिस्सा स्ट्रिप्स के साथ कट कर दें। इससे आपको मास्क में नींबू के स्लाइस डालने की जगह मिल जाएगी। आप मास्क के अंदर नींबू की स्लाइस बांधेंगे तो यह एक पैकेट की तरह दिखेगा। अब इस नींबू वाले पैकेट को वन साइड स्ट्रिप्स की मदद से फ्लश टैंक के अंदर लटकाएं। इससे नींबू का एसिड फ्लश के साथ टैंक के पानी में मिल जाएगा। जब भी फ्लश करेंगे, नींबू का एसिड कंबोड नीट एंड क्लीन कर देगा।