Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद

मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद

Share this:

Kolkata News : मणिपुर में भारतीय सेना के पूर्वी कमान ने 25 सितंबर से अब तक बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किए हैं। कोलकाता स्थित फोर्ट विलियम मुख्यालय से सेना द्वारा सोमवार को जारी बयान में बताया गया कि 23 हथियार और 52.5 किलोग्राम विस्फोटक से भरे कई आईईडी विभिन्न क्षेत्रों से बरामद किए गए हैं। इन अभियानों को सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर अंजाम दिया

थोबल जिले में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद,

सेना के मुताबिक, 25 सितंबर को की गई खुफिया सूचनाओं पर आधारित अभियानों के दौरान असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने थोबल जिले में मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए, 7.62 मिमी सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), दो नौ मिमी कार्बाइन, नौ मिमी पिस्टल, 0.32 मिमी पिस्टल, ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की।इसी जिले के साराम इलाके में राज्य राजमार्ग-18 के नीचे 10 किलोग्राम विस्फोटक से भरा आईईडी भी खोजा गया, जिसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।27 सितंबर को असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने एक अन्य आॅपरेशन के दौरान कांगपोकपी जिले के लोइचिंग रिज से दो 0.303 बोल्ट-एक्शन राइफल, नौ मिमी पिस्टल, ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की। इसके अगले दिन, सुरक्षा बलों ने अपने अभियान को जारी रखते हुए आइगेजांग रिज से एक 0.303 स्नाइपर राइफल, 0.303 बोल्ट-एक्शन राइफल, दो नौ मिमी पिस्टल, ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किया।25 सितंबर को ही सेना, मणिपुर पुलिस और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने चुराचांदपुर जिले में छापेमारी की और दो बड़े लंबी दूरी के मोर्टार (पोम्पी) और ग्रेनेड बरामद किए। 28 सितंबर को सांगदोई में एक अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने म्यांमार निर्मित पिस्टल और सिंगल बैरल गन भी बरामद की।

बिष्णुपुर जिले में सेना, मणिपुर पुलिस और सीआरपीएफ ने फोइसनफाई गांव और क्वाक्टा के सामान्य क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया

इंफाल ईस्ट जिले में भारतीय सेना के जवानों ने गश्त के दौरान तूमुखोंग-हंगदुम तांगखुल रोड के पास माफिटल रिज क्षेत्र में 42.5 किलोग्राम वजन के तीन आईईडी का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय किया। आईईडी को बेहद चतुराई से सड़क के किनारे छिपाया गया था।बिष्णुपुर जिले में सेना, मणिपुर पुलिस और सीआरपीएफ ने फोइसनफाई गांव और क्वाक्टा के सामान्य क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और दो पोम्पी (स्वदेशी मोर्टार), दो संशोधित कार्बाइन सब-मशीन गन, एक सिंगल बैरल राइफल, तीन पिस्टल, एक ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की।

Share this: