Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 7:40 PM

मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

Share this:

Imfal news : मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के विभिन्न सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने छापा मारकर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किये हैं। सुरक्षाबलों ने जब्त हथियारों व विस्फोटक सामग्री को संबंधित पुलिस को सौंप दिया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सुगनू थाना क्षेत्र के सिंघटॉम गांव और आसपास के इलाकों में सुरक्षाबल के जवानों ने छापा मारकर एक एसएलआर (बिना मैगजीन), एक सिंगल बैरल गन, एक स्थानीय रूप से निर्मित पंपी (पाइप बम लॉन्चर), तीन नंबर 36 हैंड ग्रेनेड (बिना डेटोनेटर), दो बाओफेंग हैंडसेट, आठ टियर गैस स्मोक शेल, तीन आईईडी (लगभग आठ किलोग्राम), एक बुलेटप्रूफ वेस्ट, एक जोड़ी जंगल बूट और अन्य हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है।

इसी तरह, सुरक्षाबलों ने मयांग इंफाल थाना क्षेत्र के बेंगून यांगी सगाइसाबी इलाके से एक रीमेड 7.62 एमएम स्नाइपर राइफल, दो नौ एमएम पिस्टल (दो मैगजीन सहित), एक एसबीबीएल गन, दो नंबर 36 हैंड ग्रेनेड, पांच स्मोक ग्रेनेड, एक एमए-3 राइफल (म्यांमार निर्मित, बिना मैगजीन) तथा अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की गयी।

जिरीबाम थाना क्षेत्र के लैसाबिथोल इलाके से दो पंपी, एक एके-47 राइफल (एक मैगजीन सहित), एक स्थानीय पिस्टल (एक मैगजीन सहित), एक बोल्ट आॅपरेटेड राइफल, दो ग्रेनेड, एक बारूदी सुरंग (7-9 किग्रा), 17 पंपी बम, दो हस्तनिर्मित बम, 200 ग्राम पीईके विस्फोटक और कई राउंड गोला-बारूद बरामद किये गये।

इसके अलावा सुरक्षाबलों ने थौबल डैम थाना क्षेत्र के बंपा खुल्लेन से एक एके-56 राइफल मैगजीन, दो बेयॉनेट, एक 5.56 एमएम इंसास राइफल (चार मैगजीन सहित), एक 7.62 एमएम स्नाइपर राइफल (मैगजीन सहित), एक .22 राइफल (मैगजीन सहित), 30 एके राइफल गोलियां, 40 इंसास गोलियां, 20 एसएलआर गोलियां, पांच बुलेटप्रूफ जैकेट और तीन बाओफेंग वायरलेस सेट सहित अन्य सामग्री जब्त की गयी। सुरक्षा बलों ने सभी जब्त हथियार और विस्फोटकों को आगे की जांच के लिए सम्बन्धित थानों को सौंप दिया है।

Share this:

Latest Updates