Mumbai news, Bollywood news : मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के साथ सिनेमा प्रीमियम आज भी जिन अभिनेत्री को याद किया जाता है उनमें मधुबाला का नाम सबसे ऊपर कहा जा सकता है। मीना कुमारी और वहीदा रहमान जैसी अभिनेत्री के जमाने में एक्ट्रेस ने अपनी जो पहचान बनाई और सिनेमा प्रेमियों के दिल पर जो छाप छोड़ी वह अमिट है। 1933 में जन्मी जिस अभिनेत्री का 54 साल पहले 1969 में मात्र 36 साल की उम्र में निधन हो गया, उसे हुस्न और हुनर की पारी के रूप में आज भी याद रखा जाता। लेकिन दूसरी और उसकी जिंदगी की त्रासदी भी हमें बहुत दुखी करती है वह अभिनेत्री जिंदगी भर प्यार के लिए तरसती रही, लेकिन साथ में दिलीप कुमार ने दिया न किशोर कुमार ने। इंडो हस्तियों का नाम मधुबाला की जिंदगी से जुड़ा हुआ है। अब पहले चर्चा फिल्मी करियर की।
मुग़ल-ए-आजम की हकीकत
1940 से 60 के दशक में जिन अभिनेत्रियों ने फिल्मी दुनिया में परचम लहराया, उनमें मधुबाला टॉप पर थीं। 1960 में बनी मुग़ल-ए-आज़म फिल्म इतिहास की सबसे चर्चित फिल्मों में एक थी। के. आसिफ ने इसे मात्र उस समय डेढ़ करोड़ के बजट में बनाया था। इस फिल्म में अकबर की भूमिका पृथ्वीराज कपूर ने निभाई थी। दिलीप कुमार ने सलीम की और अनारकली की भूमिका मधुबाला में ने निभाई थी। इस फिल्म का एक डायलॉग है जब अकबर कहते हैं- मैं तुम्हें जीने नहीं दूंगा और सलीम तुम्हें मरने नहीं देगा। वाकई इस डायलॉग की संवेदना मधुबाला के जिंदगी की हकीकत बन गई। इसी त्रासदी के बीच भारतीय फिल्मी दुनिया की एक खूबसूरत अभिनेत्री का दुखद हो गया।
1942 में शुरू हुआ करियर
फिल्मों में एंट्री बाल कलाकार के तौर पर 1942 में आई फिल्म ‘बसंत’ से कर दी थी। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 9 साल थी, लेकिन बतौर अभिनेत्री उन्होंने 1947 में ‘नीलकमल’ में काम किया। जिसे फिल्ममेकर केदार शर्मा ने बनाई थी। इसके बाद उन्होंने 1947 में ‘दिल की रानी’ और 1948 में ‘अमर प्रेम’ में काम किया। ये सभी फिल्में उन्होंने ‘द शो मैन’ कहे जाने वाले राज कपूर के साथ की थीं।
किशोर कुमार ने की अनदेखी
मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण (असली नाम जाहिदा) की मानें तो वे ताउम्र सच्चे प्यार के लिए तरसती रही थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि मधुबाला को सिर्फ दिलीप कुमार ने नहीं बल्कि किशोर कुमार ने भी धोखा दिया था। पारिवारिक कारण से दिलीप कुमार के साथ मधुबाला की शादी नहीं हुई और किशोर कुमार ने शादी करने के बाद भी उसके अनदेखी की। 27 साल की उम्र में साल 1960 में किशोर कुमार और मधुबाला की शादी हुई थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि एक समय मधुबाला बॉलीवुड की हॉट प्रॉपर्टी हुआ करती थीं। लेकिन, जब वे बीमार और मरने की कगार पर थीं, तो कोई एक भी उनका हाल जानने नहीं आया।