Cricket news, ICC news, International Cricket council, ICC make new rule, 5 run penalty : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक नया नियम लागू कर दिया है। इसके तहत अब वनडे और टी20 क्रिकेट में इस नियम का इस्तेमाल होगा, जिसका नाम स्टॉप क्लॉक रखा गया है। यह बदलाव खेल की टाइमिंग को लेकर किया गया है। इस नए नियम की बात करें तो ओवरों के बीच लगने वाले समय को कम करने के लिए स्टॉप क्लॉक की शुरुआत हुई है।
नियम दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के रूप में होगा लागू
आईसीसी ने दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक मेंस वनडे और टी20 क्रिकेट में ट्रायल के रुप में स्टॉप क्लॉक शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है। इस घड़ी का उपयोग ओवरों के बीच लगने वाले समय को कम करने के लिए किया जाएगा। यदि गेंदबाजी करने वाली टीम पिछले ओवर के पूरा होने के 60 सेकंड के भीतर अगला ओवर फेंकने के लिए तैयार नहीं होती है तो पारी में तीसरी बार ऐसा होने पर 5 रन का जुर्माना लगाया जाएगा।
अबतक लागू है ये नियम
वनडे मैचों में बॉलिंग साइड को 50 ओवर फेंकने के लिए 3.5 घंटे दिए जाते हैं। वहीं, टी-20 में टीम को 20 ओवर फेंकने के लिए एक घंटे और 25 मिनट मिलते हैं। अगर कोई भी टीम समय रहते ओवर्स पूरे नहीं करती है तो स्लो ओवर रेट के नियम के चलते टीम को बचे हुए ओवर्स में 30 यार्ड के सर्कल के अंदर एक खिलाड़ी ज्यादा रखना पड़ता है। साथ ही आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत जुर्माने का भी प्रावधान है।
मैच का नतीजा बदलने के लिए जहां 1-1 रन काफी होता है, वहां ये नियम प्रभावकारी होगा
स्टॉप क्लॉक के नियम से अब बल्लेबाजी की टीम को फायदा होगा। अगर कोई भी टीम पिछले ओवर पूरा होने के अगला ओवर फेंकने के लिए 2 बार से ज्यादा 60 सेकंड का समय लेती है तो बल्लेबाजी की टीम को 5 रन दिए जाएंगे। हमेशा देखा गया है कि मैच का नतीजा बदलने के लिए 1-1 रन काफी होता है। ऐसे में ये 5 रन बल्लेबाजी की टीम के लिए काफी काम आ सकते हैं।