Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 10:28 AM

कांग्रेस घुसपैठियों को भी 450 में सिलेंडर देगी, तो बीजेपी भला चुप कैसे बैठेगी….

कांग्रेस घुसपैठियों को भी 450 में सिलेंडर देगी, तो बीजेपी भला चुप कैसे बैठेगी….

Share this:

Ranchi news : झारखंड में अब विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर तेजी से आगे बढ़ रहा है कौन किसके बारे में क्या कब कह दे कोई ठीक नहीं है। मीडिया में आ रही खबर के अनुसार,कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि यदि इंडिया ब्लॉक सत्ता में आती है, तो ना हिंदू देखा जाएगा ना मुसलमान और घुसपैठियों को भी 450 रुपये में सिलेंडर देंगे। इसके पहले मीर ने कहा कि केंद्र में 10 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद बीजेपी घुसपैठियों की पहचान नहीं कर पाई है। बीजेपी को बताना होगा कि घुसपैठिए कौन हैं। घुसपैठियों को भी सिलेंडर देने के मामले को भाजपा के नेताओं ने लपक लिया। बता दें कि अमित शाह ने आरोप लगाया कि झारखंड में हेमंत सोरेन की नाक के नीचे घुसपैठ होने की वजह से आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) की आबादी कम हो रही है, लेकिन कल्पना सोरेन उनसे ही वोट मांग रही हैं।

झारखंड को मिलजुल कर बचाना है

इस मामले में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस झारखंड में घुसपैठियों को गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर रही है। कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर कह रहे हैं कि हम घुसपैठियों को 450 रुपये में सिलेंडर देंगे। ये वो घुसपैठिए हैं, जो बांग्लादेश से हमारे देश में आए हैं। मैं कहना चाहता हूं कि राज्य खतरे में है और आप सभी को इसे बचाना है।

Share this:

Latest Updates